फेस्टिव सीजन से पहले ही महंगे हो गए फ्लाइट टिकट; दिवाली, ओणम के लिए 25 फीसदी तक बढ़ा किराया
Air Fare Charges: दिवाली, ओणम जैसे त्योहारी सीजन के पहले ही हवाई किराए में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Air Fare Charges: आगामी त्योहारी सत्र के लिए हवाई यात्रा के किराये में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, और दिवाली के लिए प्रमुख घरेलू मार्गों पर औसत एकतरफा टिकट की कीमत 10-15 प्रतिशत बढ़ चुकी है. दूसरी ओर ओणम के दौरान केरल के शहरों के लिए कुछ उड़ानों का किराया 20-25 प्रतिशत अधिक है.
25 फीसदी तक बढ़ गया किराया
ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के एक एनालिसिस से पता चलता है कि 30 अक्टूबर से पांच नवंबर के दौरान दिल्ली-चेन्नई रूट पर डायरेक्ट फ्लाइट के लिए 'इकनॉमी' कैटेगरी का औसत एकतरफा किराया 25 प्रतिशत बढ़कर 7,618 रुपये है. यह किराया पिछले साल 10-16 नवंबर के मुकाबले है.
हैदराबाद और गोवा के लिए भी बढ़ी कीमतें
इसी अवधि में मुंबई-हैदराबाद मार्ग पर टिकट की कीमत 21 फीसदी बढ़कर 5,162 रुपये हो गई है. दिल्ली-गोवा तथा दिल्ली-अहमदाबाद मार्गों पर किराया 19 फीसदी बढ़कर 5,999 रुपये तथा 4,930 रुपये हो गया है. विश्लेषण के अनुसार, कुछ अन्य मार्गों पर किराया 1-16 प्रतिशत के दायरे में बढ़ा है.
डिमांड बढ़ने से पड़ा है असर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इक्सिगो समूह के सह-सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) रजनीश कुमार ने कहा कि दिवाली के लिए यात्रा की मांग बढ़ रही है तथा हवाई किराया पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है. विश्लेषण से पता चला कि बेंगलुरु-हैदराबाद और मुंबई-जम्मू जैसे कुछ मार्गों पर हवाई यात्रा का किराया पिछले साल के मुकाबले कम है.
02:02 PM IST