दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से है फ्लाइट तो जरूर पढ़ लें ये अपडेट; 2 बजे तक रद्द हो गईं ये उड़ानें
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा शुक्रवार तड़के गिरने के बाद तमाम गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं और 1 की मौत हो गई है. हादसे के बाद विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है.
आज अगर आपकी कोई फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से है तो आपको एक बार ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए. दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा शुक्रवार तड़के गिरने के बाद तमाम गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं और 1 की मौत हो गई है. हादसे के बाद विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है.
टर्मिनल-1 से सभी उड़ानों को किया गया रद्द
हादसे के बाद टर्मिनल-1 से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं. इस बीच टर्मिनल-1 से प्रस्थान करने वाली सभी उड़ानें फिलहाल दोपहर दो बजे तक के लिए रद्द कर दी गई हैं. हालांकि टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से प्रस्थान करने वाली और आने वाली उड़ानें पूरी तरह से चालू रहेगी. टर्मिनल 3 की ओर मेहराम नगर अंडरपास पर जलभराव है, जिसके चलते यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं.
All departing flights from T1 of IndiGo and SpiceJet are cancelled till 2 pm today.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) June 28, 2024
दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक जाम
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि इंडिगो और स्पाइसजेट की टी-1 से प्रस्थान करने वाली सभी उड़ानें आज दोपहर 2 बजे तक रद्द रहेंगी. वहीं विस्तारा की ओर से यात्रियों से कहा गया है कि 'मौसम की स्थिति के कारण आज दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक जाम और वाहनों की धीमी गति की संभावना है. ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए थोड़ा समय लेकर चलें.'
DIAL के प्रवक्ता ने क्या कहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, आज सुबह से जारी भारी बारिश के कारण दिल्ली में हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में छत का एक हिस्सा तड़के करीब पांच बजे गिर गया. इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है और आपातकालीन कर्मी प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सकीय मदद प्रदान कर रहे हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के कारण टर्मिनल-1 से सभी विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 'चेक-इन काउंटर' बंद कर दिए गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि उड़ानों के आगमन पर कोई असर नहीं पड़ा है. बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल हैं - टी1, टी2 और टी3, टर्मिनल-1 से केवल घरेलू उड़ानों का संचालन होता है.
10:36 AM IST