Yamuna Expressway पर आपस में टकराईं 12 गाड़ियां; स्पीड पर लगी लगाम, मौसम विभाग ने दिया ये मैसेज
Yamuna Expressway Latest Update:जेवर कोतवाली क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण एक कटेनर से पिक अप वाहन टकरा गया. इसके बाद पीछे आ रहे कई वाहन एक के बाद एक कर आपस में टकरा गए.
Yamuna Expressway Latest Update: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ है. लगभग 12 वाहन आपस में एक दूसरे से भिड़ गए. बताया जा रहा कि जिस समय यह हादसा हुआ, एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण विजिबिल्टी बहुत कम थी. हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी घायलों की जानकारी नहीं मिल सकी है. मामला जेवर कोतवाली क्षेत्र का है.
पिकअप वाहन से टकराए व्हीकल्स
मिली जानकारी के अनुसार जेवर कोतवाली क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण एक कटेनर से पिक अप वाहन टकरा गया. इसके बाद पीछे आ रहे कई वाहन एक के बाद एक कर आपस में टकरा गए. सूचना पाकर राहत एवं बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला एवं उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे के बाद लंबा जाम
हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एक्सप्रेस-वे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया और जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका. इसके अलावा दिल्ली समेत पूरे नोएडा और गाजियाबाद में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला जिसके चलते वाहनों की रफ्तार पर पूरी तरीके से लगाम लग गई.
पारा गिरने के चलते कम हुई वाहन की स्पीड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सुबह के वक्त कई स्थानों पर दृश्यता 10 से 15 मीटर रह गई. सड़कों पर निकले वाहन चालकों को काफी एहतियात बरतना पड़ रहा है. इसके साथ ही साथ एनसीआर वालों को ठंड के डबल अटैक का भी सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां घने कोहरे के चलते दिक्कत हो रही है वहीं दूसरी तरफ पारा भी नीचे की तरफ जा रहा है.
वाहन चालकों को IMD ने दी ये सलाह
नोएडा के प्रमुख मार्गों और एक्सप्रेस-वे पर पहले ही वाहन चालकों की स्पीड लिमिट कम कर दी गई है और अब घने कोहरे के चलते वाहन चालक जूझते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही ठंड लगातार बढ़ रही है जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी ज्यादा परेशानी का सबब बन सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरीके के घने कोहरे से दिल्ली-एनसीआर के लोगों का सामना होता रहेगा. वाहन चालकों और घर से बाहर निकालने वालों के लिए मशविरा जारी कर कहा गया है कि वे एहतियात बरतते हुए सड़कों पर वाहन चलाएं.
01:39 PM IST