दिल्ली से आगरा, मथुरा जाना हुआ महंगा! यमुना एक्सप्रेसवे पर बढ़ गया Toll Tax, 1 अक्टूबर से देना होगा इतना टोल
Yamuna Expressway: 1 अक्टूबर से यमुना एक्सप्रेस वे पर जाना महंगा होने वाला है. यमुना प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल रेट को बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Yamuna Expressway: यमुना प्राधिकरण की गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में एक अहम फैसला लिया गया. इससे आम जनता की जेब पर भार बढ़ने जा रहा है. इस बोर्ड बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल रेट को बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. इसके बाद 1 अक्टूबर से नई दरें लागू कर दी जाएगी. यमुना एक्सप्रेसवे से रोजाना लगभग 35,000 वाहन गुजरते हैं.
क्या है टोल टैक्स के लेटेस्ट रेट
जानकारी के मुताबिक नई बढ़ी दरों में दुपहिया, थ्री-व्हीलर और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर के लिए 247.50 रुपए वसूले जाएंगे. वहीं, कार, जीप, वैन और हल्के वाहन के लिए 486.75 रुपए एवं बस-ट्रक से 1,542.75 रुपए वसूल किए जाएंगे.
दिल्ली से आगरा,मथुरा जाना हुआ महंगा
यमुना एक्सप्रेसवे एनसीआर से सीधे मथुरा, आगरा और आगे जाने वाले लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ता है. इस पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बना रहता है. 165 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर तीन टोल पड़ते हैं, जो नोएडा के जेवर, मथुरा और आगरा में हैं.
1 अक्टूबर से लागू होंगे नए रेट
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि पिछले दो साल से लगातार टोल प्रशासन की तरफ से दरों को बढ़ाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, हर बार बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को खारिज कर दिया जा रहा था. इस बार फिर बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखने के लिए पत्र भेजा गया था. इस बार इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर से लागू की जाएगी.
09:16 PM IST