यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड घटाने के नए नियम का नहीं कोई असर!, 2 दिनों में 4000 गाड़ियों ने उड़ाईं नियमों की धज्जियां
Yamuna Expressway news: सर्दियों में कोहरे की वजह से हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने 15 दिसंबर से गाड़ियों की गति सीमा कम कर दी है.
Yamuna Expressway news: यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway) की तरफ से यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट (Yamuna Expressway vehicles speed limit) कम करने के बावजूद वाहन चालक उसका पालन नहीं कर रहे हैं. दो दिन के अंदर चार हजार से ज्यादा वाहन चालकों ने नियमों का उल्लंघन किया है. भाषा की खबर के मुताबिक, आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली. यमुना एक्सप्रेसवे टोल प्रबंधन ने यातायात पुलिस को नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का आंकड़ा भेजा है.
घटा दी गई है स्पीड
खबर के मुताबिक, सर्दियों में कोहरे की वजह से हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने 15 दिसंबर से गाड़ियों की गति सीमा (Yamuna Expressway vehicles speed) कम कर दी है. हल्के वाहनों की अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटे से कम करके 80 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है, जबकि भारी वाहनों की अधिकतम गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है.
करीब 165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल दिल्ली,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत कानपुर, लखनऊ, पूर्वांचल, बिहार और कोलकाता तक यात्रा करने वाले हजारों लोग करते हैं. यह एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) ग्रेटर नोएडा, जेवर, वृंदावन, मथुरा और आगरा के शहरों को जोड़ता है.
कैमरों के जरिए नियमों के उल्लंघन की जानकारी आई सामने
यमुना एक्सप्रेसवे टोल के प्रबंधक जेके शर्मा ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर लगे कैमरों के जरिए वाहन चालकों द्वारा नियमों के उल्लंघन (Yamuna Expressway challan) की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तथा ज्यादा रफ्तार में वाहन दौड़ा रहे हैं, उनकी जानकारी यातायात पुलिस को लगातार दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि दो दिनों में करीब चार हजार वाहन चालकों ने गति सीमा का उल्लंघन किया है.उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:51 PM IST