Bollywood Actor यामी गौतम ने खरीदी लग्जरी SUV BMW X7, इंस्टाग्राम पर छाई तस्वीर
Yami Gautam Buy Luxury SUV BMW X7: यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपने गैराज में एक नई लग्जरी SUV को शामिल किया है. कार का नाम है BMW X7. यामी गौतम ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift Version) को खरीदा है.
Yami Gautam ने खरीदी ये कार
Yami Gautam ने खरीदी ये कार
Yami Gautam Buy Luxury SUV BMW X7: बॉलीवुड एक्टर यामी गौतम ने एक नई लग्जरी कार खरीदी है. यामी गौतम ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है और हाल ही में यामी गौतम (Yami Gautam) ने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी. हाल ही में यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपने गैराज में एक नई लग्जरी SUV को शामिल किया है. कार का नाम है BMW X7. यामी गौतम ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift Version) को खरीदा है. बता दें कि कार के डीलरशिप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से यामी गौतम की नई कार के साथ फोटो को शेयर किया है. जर्मनी कंपनी BMW इस कार को भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों ही पावरट्रेन में बेचती है. इस कार की शुरुआती कीमत 1.22 करोड़ रुपए की है, जो 1.24 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) तक जाती है.
BMW X7 यामी गौतम की तीसरी कार
बता दें कि यामी गौतम के गैराज में ये तीसरी कार है. यामी गौतम के पास इससे पहले 2 और लग्जरी कार हैं. इसमें Audi A4 सेडान और Audi Q7 SUV शामिल हैं. हालांकि हाल ही में खरीदी गई BMW X7 लग्जरी एसयूवी कार इन तीनों में सबसे ज्यादा महंगी है.
इस साल January में हुई थी लॉन्च
कंपनी ने जनवरी महीने में BMW X7 SUV कार को भारत में लॉन्च किया था. भारत में ये कार 2 वेरिएंट्स में मिलती है. इस कार का सीधा मुकाबला Mercedes Benz GLS से होता है. कंपनी ने इस कार को 7 कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस कार में 3.0 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है. ये कार 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आती है, जो 335 bhp का मैक्सिमम पावर और 700 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार All Wheel Drive टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:35 PM IST