MWC24 में Xiaomi ने दिखाई अपनी दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी SU7, सिंगल चार्ज पर 800km और फीचर्स लाजवाब
Xiaomi SU7 Unveiled in MWC24: कंपनी ने बीते साल दिसंबर 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहली बार अनवील किया था. हालांकि इस कार को कब लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है.
Xiaomi SU7 Unveiled in MWC24: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी SU7 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. कंपनी ने बीते साल दिसंबर 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहली बार अनवील किया था. हालांकि इस कार को कब लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है. लुक और डिजाइन में ये कार बहुत हद तक Porsche का फील देती है लेकिन सबसे खास बात ये है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 800 किमी की रेंज देने का दावा कर रही है. बता दें कि स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस चल रहा है, जहां Xiaomi ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को अनवील किया है.
Xiaomi SU7 का कैसा है डिजाइन
Xiaomi SU7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो 4997 एमएम लंबी, 1963 एमएम चौड़ी और 1455 एमएम ऊंची है. इस कार के व्हीलबेस 3000 एमएम है. कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इस कार को अनवील किया है. कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में इस कार को अनवील किया है. SU की फुल फॉर्म Speed Ultra है, यानी कि ये कार अल्टीमेट स्पीड का एक्सपीरियंस देगी.
Xiaomi SU7 के स्पेक्सिफिकेशन्स
कार में में 73.6 kwh का बैटरी पैक मिला है और टॉप लाइन वेरिएंट वाली कार में 101 kwh का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी ने अपनी CTB (Cell To Body) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. कार का टॉप वेरिएंट 800 km की रेंज देने का दावा करता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टॉप स्पीड की बात करें तो बेस वेरिएंट वाली कार 210 kmph और टॉप वेरिएंट वाला मॉडल 265 kmph की टॉप स्पीड देता है. डिजाइन की बात करें तो कार का डिजाइन लग्जरी स्पोर्ट्स कार जैसी दिखाई देता है. बता दें कि कंपनी साल 2025 में एक और मॉडल लेकर आएगी, जो 1200 km की रेंज का दावा करता है.
इस लग्जरी एसयूवी कार के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. इसके अलावा पार्किंग असिस्टेंस और एक एंटरटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है. वहीं कार मे 25 स्पीकर सिस्टम मिलेगा. साथ में ये कार सेल्फ पार्किंग जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है. कार में हाई रेजोल्यूशन कैमरा, लाइडर, अल्ट्रासोनिक और रडार के साथ आती है.
02:06 PM IST