Uno Minda ने Aftermarket में लॉन्च किए नए बाइक इंडिकेटर, कीमत- ₹250 से भी कम, जानें कहां से खरीदें
Uno Minda Bike Indicators/Blinkers: किसी भी बाइक या स्कूटर में LED इंडिकेटर्स या ब्लिंकर्स एक अहम भूमिका निभाते हैं. ये इंडिकेटर्स आपके वाहन के पीछे चलने वाले वाहन को बताते हैं कि आपको बाएं या दाएं में मुड़ना है.
Uno Minda Bike Indicators/Blinkers: देश में पिछले साल 4.6 लाख से ज्यादा सड़क हादसे हुए थे. इन हादसों में सबसे ज्यादा मौत टू-व्हीलर्स की हुई थी. ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने और हेलमेट या इंडिकेटर्स का इस्तेमाल ना करने की वजह से कई बार देश में रोड एक्सीडेंट्स होते हैं. ऐसे में किसी भी बाइक या स्कूटर में LED इंडिकेटर्स या ब्लिंकर्स एक अहम भूमिका निभाते हैं. ये इंडिकेटर्स आपके वाहन के पीछे चलने वाले वाहन को बताते हैं कि आपको बाएं या दाएं में मुड़ना है. ऐसे में अगर आपकी बाइक या स्कूटर के इंडिकेटर या ब्लिंकर में खराबी होती है या वो सही से काम नहीं करते तो ऐसे में सड़क हादसा होने का बहुत बड़ा डर बना रहा सकता है. ऐसे में टीयर-1 शहरों में आफ्टरमार्केट में बड़ी सप्लायर Uno Minda ने नए बाइक इंडिकेटर और ब्लिंकर को लॉन्च किया है. इन इंडिकेटर की कीमत 250 रुपए से भी कम है.
Uno Minda ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट
सड़क हादसों को देखते हुए कंपनी ने रोड सेफ्टी के लिए हाई क्वालिटी LED ब्लिंकर्स को लॉन्च कर दिया है. ये ब्लिंकर टू-व्हीलर के लिए लॉन्च किए गए हैं. कंपनी का कहना है कि सुपीरियर इल्यूमिनेशन का इस्तेमाल करते हुए इन इंडिकेटर्स को तैयार किया गया है. इसके अलावा कंपनी कस्टमाइज़ ब्लिंकर्स की भी रेंज रखती है.
आफ्टरमार्केट में ब्लिंकर्स की मांग तेज
कंपनी के आफ्टर मार्केट डोमेन के प्रोडक्ट और स्ट्रैटेजी के हेड आनंद कुमार ने इस लॉन्चिंग के दौरान कहा कि भारतीयों के दिल में टू-व्हीलर काफी करीब हैं. ऐसे में अब लोग अपने टू-व्हीलर के लिए सेफ्टी का भी ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये सच्चाई है कि ज्यादातर हादसे लापरवाही की वजह से हो रहे हैं. हाल ही में हमने आफ्टरमार्केट में ब्लिंकर्स की मांग में तेजी देखी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
उन्होंने आगे कहा कि मार्केट में पहले से मौजूद ब्लिकंर्स की बहुत अच्छी क्वालिटी नहीं है. ऐसे में हमारी कंपनी ने अच्छी क्वालिटी वाले ब्लिंकर्स को पेश किया है. ये ब्लिंकर्स अच्छी ब्राइटनेस और रोड विजिविलिटी के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि उनके ब्लिंकर्स ड्राइवर सेफ्टी का खास ख्याल रखते हैं.
इन बाइक ब्लिंकर की कितनी है कीमत
कंपनी का कहना है कि इन ब्लिंकर्स को इस तरह तैयार किया गया है कि ये रेगुलेटरी स्टैंडर्ड के डिजाइन को मैच करते हैं. कंपनी का कहना है कि इन ब्लिंकर्स का डिजाइन काफी यूजर फ्रेंडली है. ये ब्लिंकर्स सभी लीडिंग ऑनलाइन, ऑफलाइन रिटेल और Uno Minda स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. कंपनी ने इन इंडिकेटर्स की कीमत 211 रुपए रखी है. इसके अलावा कंपनी इन इंडिकेटर्स पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है.
03:53 PM IST