Uno Minda ने Aftermarket में लॉन्च किए नए बाइक इंडिकेटर, कीमत- ₹250 से भी कम, जानें कहां से खरीदें
Uno Minda Bike Indicators/Blinkers: किसी भी बाइक या स्कूटर में LED इंडिकेटर्स या ब्लिंकर्स एक अहम भूमिका निभाते हैं. ये इंडिकेटर्स आपके वाहन के पीछे चलने वाले वाहन को बताते हैं कि आपको बाएं या दाएं में मुड़ना है.
Uno Minda Bike Indicators/Blinkers: देश में पिछले साल 4.6 लाख से ज्यादा सड़क हादसे हुए थे. इन हादसों में सबसे ज्यादा मौत टू-व्हीलर्स की हुई थी. ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने और हेलमेट या इंडिकेटर्स का इस्तेमाल ना करने की वजह से कई बार देश में रोड एक्सीडेंट्स होते हैं. ऐसे में किसी भी बाइक या स्कूटर में LED इंडिकेटर्स या ब्लिंकर्स एक अहम भूमिका निभाते हैं. ये इंडिकेटर्स आपके वाहन के पीछे चलने वाले वाहन को बताते हैं कि आपको बाएं या दाएं में मुड़ना है. ऐसे में अगर आपकी बाइक या स्कूटर के इंडिकेटर या ब्लिंकर में खराबी होती है या वो सही से काम नहीं करते तो ऐसे में सड़क हादसा होने का बहुत बड़ा डर बना रहा सकता है. ऐसे में टीयर-1 शहरों में आफ्टरमार्केट में बड़ी सप्लायर Uno Minda ने नए बाइक इंडिकेटर और ब्लिंकर को लॉन्च किया है. इन इंडिकेटर की कीमत 250 रुपए से भी कम है.
Uno Minda ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट
सड़क हादसों को देखते हुए कंपनी ने रोड सेफ्टी के लिए हाई क्वालिटी LED ब्लिंकर्स को लॉन्च कर दिया है. ये ब्लिंकर टू-व्हीलर के लिए लॉन्च किए गए हैं. कंपनी का कहना है कि सुपीरियर इल्यूमिनेशन का इस्तेमाल करते हुए इन इंडिकेटर्स को तैयार किया गया है. इसके अलावा कंपनी कस्टमाइज़ ब्लिंकर्स की भी रेंज रखती है.
आफ्टरमार्केट में ब्लिंकर्स की मांग तेज
कंपनी के आफ्टर मार्केट डोमेन के प्रोडक्ट और स्ट्रैटेजी के हेड आनंद कुमार ने इस लॉन्चिंग के दौरान कहा कि भारतीयों के दिल में टू-व्हीलर काफी करीब हैं. ऐसे में अब लोग अपने टू-व्हीलर के लिए सेफ्टी का भी ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये सच्चाई है कि ज्यादातर हादसे लापरवाही की वजह से हो रहे हैं. हाल ही में हमने आफ्टरमार्केट में ब्लिंकर्स की मांग में तेजी देखी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने आगे कहा कि मार्केट में पहले से मौजूद ब्लिकंर्स की बहुत अच्छी क्वालिटी नहीं है. ऐसे में हमारी कंपनी ने अच्छी क्वालिटी वाले ब्लिंकर्स को पेश किया है. ये ब्लिंकर्स अच्छी ब्राइटनेस और रोड विजिविलिटी के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि उनके ब्लिंकर्स ड्राइवर सेफ्टी का खास ख्याल रखते हैं.
इन बाइक ब्लिंकर की कितनी है कीमत
कंपनी का कहना है कि इन ब्लिंकर्स को इस तरह तैयार किया गया है कि ये रेगुलेटरी स्टैंडर्ड के डिजाइन को मैच करते हैं. कंपनी का कहना है कि इन ब्लिंकर्स का डिजाइन काफी यूजर फ्रेंडली है. ये ब्लिंकर्स सभी लीडिंग ऑनलाइन, ऑफलाइन रिटेल और Uno Minda स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. कंपनी ने इन इंडिकेटर्स की कीमत 211 रुपए रखी है. इसके अलावा कंपनी इन इंडिकेटर्स पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है.
03:53 PM IST