Nexon, Sonet को कड़ी टक्कर देने आ रही है Toyota की सबसे छोटी एसयूवी, 15 सेकंड का टीज़र आया सामने
Toyota Taisor Official Debut: कंपनी ने अपने आधिकारिक X प्लेटफॉर्म पर एक टीज़र वीडियो को जारी किया है. कंपनी ने 15 सेकंड का टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें कार के एक्सटीरियर की कुछ झलक देखने को मिल रही है.
Toyota Taisor Official Debut: इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स, मारुति, ह्युंदै समेत दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए टोयोटा एक नया प्रोडक्ट लेकर आ रही है. कंपनी ने अपने आधिकारिक X प्लेटफॉर्म पर एक टीज़र वीडियो को जारी किया है. कंपनी ने 15 सेकंड का टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें कार के एक्सटीरियर की कुछ झलक देखने को मिल रही है. कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) सेगमेंट में एक नया प्रोडक्ट लेकर आ रही है. 3 अप्रैल को Toyota Taisor से पर्दा उठेगा और ये कार मार्केट में सीधे तौर पर कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मौजूद कई कार के साथ सीधा मुकाबला करेगी.
कंपनी ने X पर किया शेयर
टोयोटा इंडिया ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक टीज़र वीडियो शेयर किया है. कंपनी ने 15 सेकंड का टीज़र वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गाड़ी के एक्सटीरियर की हल्की सी झलक देखने को मिल सकती है. 3 अप्रैल को कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी और इस दौरान इसकी कीमत से भी पर्दा उठेगा.
Get ready to #MakeYourWay. The time has come to experience a momentous phenomenon. The legacy and leadership of Toyota’s legendary SUVs has taken a whole new form. So, make your way and witness the #Awesome #ToyotaIndia pic.twitter.com/xHR5f1DEfm
— Toyota India (@Toyota_India) April 1, 2024
Toyota Taisor का डिजाइन
ये कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी होने वाली है. कंपनी की इस नई गाड़ी में मारुति फ्रॉन्कस जैसे ही फीचर्स मिलेंगे. डिजाइन की बात करें तो Toyota Urban Cruiser Taisor में मारुति फ्रॉन्क्स जैसा ही बॉडी पैनल मिल सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी अपने नए प्रोडक्ट में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है. इसमें फ्रंट ग्रिल फॉन्क्स के मुकाबले थोड़ा अलग हो सकता है. इसके अलावा नई कार में अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर बंपर में भी नया डिजाइन देखने को मिल सकता है. डिजाइन की बात करें तो कार में रूफ रेल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स मिल सकती हैं. टीज़र में कंपनी ने इंटीरियर की कोई झलक नहीं दिखाई है.
Toyota Taisor में इंजन
ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में फ्रॉन्क्स की तरह ही एंट्री लेवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसके अलावा 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन वेरिएंट को भी बाद में लाया जा सकता है. इसके अलावा 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है.
मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला कई गाड़ियों से होगा. इसमें Tata Nexon, Maruti Fronx, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300 समेत निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर के साथ हो सकता है.
01:15 PM IST