Tata Motors: एक कार ऐसी जो पेट्रोल-इलेक्ट्रिक और CNG तीनों फ्यूल ऑप्शन में है उपलब्ध, आप कौन सी खरीदना चाहेंगे?
TATA TIGOR: यह एक ऐसी कार बन गई है जो अब मार्केट में तीन फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है. सबसे लेटेस्ट सीएनजी एडिशन है जिसे कंपनी ने 19 जनवरी 2022 को मार्केट में लॉन्च किया.
कस्टमर अब इस कार के लिए कौन से फ्यूल ऑप्शन को चुने यह काफी मशक्कत भरा फैसला हो सकता है. (ज़ी बिज़नेस)
कस्टमर अब इस कार के लिए कौन से फ्यूल ऑप्शन को चुने यह काफी मशक्कत भरा फैसला हो सकता है. (ज़ी बिज़नेस)
TATA TIGOR: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक ऐसी कार बनाई जो आज के दिन पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी तीनों ईंधन विकल्प के साथ मार्केट में मौजूद है. जी हां, हम बात टाटा मोटर्स की मिड साइज सेडान कार टाटा टिगोर (TATA TIGOR) की कर रहे हैं. यह एक ऐसी कार हो गई है जो अब मार्केट में तीन फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है. सबसे लेटेस्ट सीएनजी एडिशन है जिसे कंपनी ने 19 जनवरी 2022 को मार्केट में लॉन्च किया. कस्टमर अब इस कार के लिए कौन से फ्यूल ऑप्शन को चुने यह काफी मशक्कत भरा फैसला हो सकता है. यहां हम तीनों फ्यूल वाली टिगोर को समझने की कोशिश करते हैं.
TATA TIGOR पेट्रोल
टाटा मोटर्स की सेडान टिगोर पेट्रोल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये है. इसकी टॉप वेरिएंट XZA+DT की एक्सशोरूम कीमत 8,11,900 रुपये है.
कार में है खास
- कार में Revotron 1.2 L, 3-Cylinder NA Gasoline BS6 इंजन लगा है जो 86ps का पावर देता है और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
- कार में डिस्क ड्रम ब्रेक सिस्टम है
- फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर है
- डुअल फ्रंट एयरबैग, रीयर कैमरा, क्रोम रिंग के साथ फ्रंट फॉग लैम्प, रीयर डीफॉगर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉकिंग जैसे शानदार फीचर्स भी मिलेंगे. साथ ही पंक्चर रिपेयर किट भी मिलेंगे.
- यह कार तीन वेरिएंट -XZA+, XZ+ और XZ में उपलब्ध है
- कार में हरमन का 7 इंच इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगा है.
- इसकी माइलेज 19-20 किलोमीटर प्रतिलीटर है
TATA TIGOR इलेक्ट्रिक
टाटा मोटर्स ने सहसे पहले कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक एडिशन लॉन्च किया था. फिर अपनी मिड साइज सेडान टिगोर को भी इलेक्ट्रिक एडिशन में पेश कर दिया. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कार में है खास
- कार में 26 kWh का Permanent Magnet Synchronous Motor लगा है, जो 74.7 PS का पावर देता है और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
- कार 5.7 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है
- ARAI के मुताबिक, कार फुल चार्ज में 306 किलोमीटर तक सफर तय कर लेती है.
- टिगोर ईवी फास्ट चार्जिंग में 65 मिनट में जीरो से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. किसी भी 15 एम्पीयर के प्लग से रेगुलर चार्जिंग में 8 घंटे 45 मिनट लगते हैं.
- कार को ग्लोबल एनसीएपी ने सेफ्टी के मामले में 4 स्टार रेटिंग दी है
- कार का आकार - लंबाई 3993mm, चौड़ाई 1677mm और ऊंचाई 1532mm है
- कार की ग्राउंड क्लियरेंस 172mm है, जबकि व्हीलबेस 2450mm है
- कार में डिस्क ड्रम ब्रेक सिस्टम लगा है
- कार की बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 km (जो भी पहले हो जाए) की वारंटी मिलती है. इसके अलावा कार की तीन साल या 1,25,000 km (जो भी पहले हो जाए) की वारंटी मिलती है.
TATA TIGOR सीएनजी
टाटा मोटर्स ने टिगोर की सीएनजी एडिशन (पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल सिस्टम एक साथ) Tigor iCNG को 19 जनवरी को लॉन्च किया है. कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7,69,900 रुपये है. इसे दो वेरिएंट - XZ और XZ+ में पेश किया गया है. XZ+ वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 8,29,900 रुपये है.
कार में है खास
- कार में Revotron 1.2 L, 3-Cylinder Gasoline BS6 इंजन है, जो 73ps का पावर देता है.
- कार का इंजन एडवांस जिससे चढ़ाई वाले रास्ते में भी बिना किसी परेशानी के सफर करती है
- Tigor iCNG को मैग्नेटिक रेड, एरिजोना ब्लू, ओपल व्हाइट, डे टोना ग्रे और डीप रेड कलर में खरीद सकते हैं.
- कार में 7 इंच इन्फोटेंमेंट सिस्टम मौजूद है
- सीएनजी किट की टेक्नोलॉजी ऐसी है जो सिलेंडर ब्लास्ट नहीं होने देगी
- कार में सीएनजी लीक डिटेक्शन फीचर्स मौजूद है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
- कार में कम फ्यूल होने पर ऑटोमैटिकली फ्यूल स्विचओवर फीचर मौजूद है
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर है और रमन का ऑडियो सिस्टम लगा है.
- फ्यूल टैंक कैपिसिटी 60 लीटर (पानी की क्षमता के मुताबिक)
- कंपनी का कहना है कि सीएनजी में भी कार का परफॉर्मेंस पेट्रोल की तरह ही दमदार है.
05:29 PM IST