₹10 लाख से कम कीमत और 500 लीटर से ज्यादा बूट स्पेस, घूमने का मज़ा दोगुना कर देंगी ये कार
Larget Bootspace Cars in India Under ₹10 Lakhs: सर्दियों के मौसम में बच्चों की छुट्टी पड़ेगी और कई फैमिली घर से बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाएंगी. ऐसे में घूमने का प्रोग्राम खराब ना हो तो कार ऐसी खरीदनी चाहिए जिसका बूट स्पेस (Bootspace) बढ़िया हो.
Larget Bootspace Cars in India Under ₹10 Lakhs: आने वाले समय में देश में सर्दियों का मौसम आने वाला है. सर्दियों के मौसम में बच्चों की छुट्टी पड़ेगी और कई फैमिली घर से बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाएंगी. ऐसे में घूमने का प्रोग्राम खराब ना हो तो कार ऐसी खरीदनी चाहिए जिसका बूट स्पेस (Bootspace) बढ़िया हो. अब बढ़िया बूटस्पेस अपनी अपनी सहूलियत के हिसाब से हो सकता है लेकिन यहां हम 5 ऐसी कार की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से भी कम है और 500 लीटर से भी ज्यादा बूटस्पेस मिलता है. 500 लीटर का बूटस्पेस किसी भी फैमिली के लिए काफी मददगार हो सकता है और इतना बूटस्पेस लेकर आसानी से कहीं भी घूमने के लिए जाया जा सकता है. अगर आने वाले समय में आप मोटरगाड़ी (Motorgadi) खरीदने की सोच रहे हैं तो इन ऑप्शन्स पर एक बार नजर मार सकते हैं. बूटस्पेस भी काफी अहम हिस्सा होता है.
Maruti Suzuki Ciaz
मारुति की इस पॉपुलर सेडान कार में 510 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 11.71 लाख रुपए तक जाती है. ये कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और 104 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है.
Honda City 4th Gen
मारुति की सेडान कार के बाद नंबर आता है होंडा की फॉर्थ जनरेशन सिटी की. इस कार में भी 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए तक जाती है. इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 119 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है.
Hyundai Verna
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बूटस्पेस की बात करें तो इस कार में 480 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, जो एक फैमिली आउटिंग के हिसाब से काफी सही है. इस कार की शुरुआती कीमत 9.28 लाख रुपए है, जो एक्स-शोरूम है. ये कार 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है.
Honda Amaze
होंडा की सब कॉम्पैक्ट सेडान कार होंडा अमेज़ का बूट स्पेस भी 400 लीटर से ज्यादा है. इस कार में कंपनी आपको 420 लीटर का बूटस्पेस देती है. इस कार की शुरुआती कीमत 6.41 लाख रुपए है, जो कि एक्स-शोरूम है. कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है.
Tata Tigor
आखिर में ऑप्शन के तौर पर टाटा की कार को भी रख सकते हैं. Tata Tigor में 419 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और टॉप वेरिएंट की कीमत 7.81 लाख रुपए तक जाती है. इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है.
11:17 AM IST