Honda की इन कार पर मिल रहा है ₹73000 का बेनेफिट, बुक करने से पहले चेक कर लें ऑफर
Honda Car Discount: कंपनी ने Honda Amaze, Honda New City 5 Gen, Honda New City e-HEV जैसे मॉडल्स पर 73000 रुपए तक का डिस्काउंट जारी किया है.
Honda Car Discount: अगर आप कार बुक करने की प्लानिंग कर रहे हैं को होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपने कुछ मॉडल्स पर बेनेफिट्स देने का ऐलान किया है. इन बेनेफिट्स का फायदा 31 अगस्त 2023 तक उठा सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने Honda Amaze, Honda New City 5 Gen, Honda New City e-HEV जैसे मॉडल्स पर 73000 रुपए तक का डिस्काउंट जारी किया है. नई कार या गाड़ी बुक करने से पहले होंडा कार्स के ऑफर की जानकारी ले सकते हैं.
Honda New City - 5th Gen
इस कार की शुरुआती कीमत 11.57 लाख रुपए है और कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार पर 73000 रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. इसमें 10000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 5000 का कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 20000 रुपए का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 8000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट, 20000 रुपए का स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट और 10000 रुपए का कार एक्सचेंज बोनस शामिल है.
Honda New City e:HEV
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.89 लाख रुपए है. इस कार पर कंपनी (वी वेरिएंट के लिए) 40000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कैश डिस्काउंट के अलावा यहां दूसरा कोई ऑफर नहीं दिया गया है.
Honda Amaze
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
ये तीनों गाड़ियों मे से सबसे सस्ती कार है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.05 लाख रुपए है. इस कार पर कंपनी 21000 रुपए तक के बेनेफिट्स दे रही है. इन ऑफर्स में 10000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपए का कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 6000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. बता दें कि ये सभी ऑफर्स 31 अगस्त 2023 तक ही वैलिड हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:09 AM IST