फेस्टिव सीजन में Honda का बड़ा दांव! लॉन्च कर दिया इन दो कार का नया एडिशन, भर-भर के मिल रहे हैं फीचर्स
Honda City and Amaze Festive Edition Launched: ये अलग-अलग एडिशंस सीमित संख्या में लॉन्च की जाएगी और मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और कॉन्टिन्यूअसली वैरिबल ट्रांसमिशन (CVT) दोनों में पेश की जाएंगी. ये होंडा सिटी के वी ग्रेड और होंडा अमेज के वीएक्स ग्रेड पर आधारित है.
Honda City and Amaze Festive Edition Launched: देश में प्रीमियम कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने फेस्टिव सीजन में मुनाफा भुनाने के लिए अपनी दो दमदार कार के फेस्टिव एडिशन को लॉन्च किया है. कंपनी ने Honda City और Honda Amaze के फेस्टिव एडिशन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मिड साइज सेडान होंडा सिटी का “Elegant Edition” और लोकप्रिय फैमिली सेडान होंडा अमेज़ का Elite Edition पेश किया है. ये अलग-अलग एडिशंस सीमित संख्या में लॉन्च की जाएगी और मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और कॉन्टिन्यूअसली वैरिबल ट्रांसमिशन (CVT) दोनों में पेश की जाएंगी. ये होंडा सिटी के वी ग्रेड और होंडा अमेज के वीएक्स ग्रेड पर आधारित है. ये एडिशंस उपभोक्ताओं को ज्यादा सुविधाएं देने वाले प्रीमियम पैकेज में आते हैं. इन्हें सभी रंगों के विकल्पों में पेश किया गया है.
Honda City Elegant Edition में क्या है खास
इस कार में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को लॉन्च किया है. खासियत की बात करें तो ये कार MT और CAVT में वी ग्रेड पर आधारित है. इसके अलावा कार में LED के साथ ट्रंक स्पॉलयर और वायरलेस चार्जर (प्लग एंड प्ले टाइप) दिया गया है. कार के फ्रंट फेंडर का और गार्निश किया गया है. इसके अलावा सीट कवर एलिगेंट एडिशन के साथ हैं, स्लीक स्टेपल इल्यूमिनेशन, एलिगेंट एडिशन बैज और लेग रूम लैंप दिया गया है.
Honda City Elegant Edition की कीमत
कंपनी ने 2 वेरिएंट में इस फेस्टिव एडिशन को लॉन्च किया है. जिसमें MT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.57 लाख रुपए है और CVT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.82 लाख रुपए है. बता दें कि ये दोनों ही कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें हैं.
Honda Amaze Elite Edition की खासियत
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कंपनी ने इस कार में भी MT और CVT वेरिएंट दिया है. MT वेरिएंट की कीमत 9.03 लाख रुपए और CVT वेरिएंट की कीमत 9.85 लाख रुपए है. ये कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम कीमतें हैं. इस कार में भी एलईडी के साथ ट्रंक स्पॉलयर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कंफर्टेबल फ्रंट आर्मरेस्ट (स्लाइडिंग टाइप), ओरआरवीएम पर एंटी फॉग फिल्म, एलीट एडिशन सीट कवर, एलीट एडिशन स्टेप इल्यूमिनेशन, एलीट एडिशन बैज और टायर इनफ्लेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सिटी और अमेज़ के फेस्टिव एडिशंस को होंडा के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म “होंडा फ्रॉम होम” से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा देश भर में एचसीआईएल के अधिकृत डीलर नेटवर्क से भी यह कार खरीदी जा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST