Tata Motors की इस कार ने बेच डाली 5 Lakh Units, इन फीचर्स की वजह से मिला लोगों का प्यार
Tata Tigor 5 Lakh Units Rolls Out: Tata Motors के मुताबिक, हाल ही में Tata Tigor की 5 लाख यूनिट्स को तैयार किया गया है. Tata Motors ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस बात की जानकारी दी.
Tata Tigor की 5 लाख वीं यूनिट हुई तैयार
Tata Tigor की 5 लाख वीं यूनिट हुई तैयार
Tata Tigor 5 Lakh Units Rolls Out: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सेडान कार Tata Tigor को लोगों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. Tata Motors के मुताबिक, हाल ही में Tata Tigor की 5 लाख यूनिट्स को तैयार किया गया है. Tata Motors ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस बात की जानकारी दी. टाटा मोटर्स ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि टाटा टिगोर की 5 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो चुका है. अब टाटा मोटर्स की इस सेडान कार के इतने लोग दीवाने क्यों हुए? इस कार में क्या ऐसे फीचर्स हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं और इस कार की कीमत (Tata Tigor Ex showroom price) कितनी है, यहां इन सभी सवालों के जवाब जानें.
Tata Tigor: स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है, जिसमें 3 सिलेंडर होते हैं. इसके अलावा इस कार का iCNG वर्जन भी कंपनी ने उपलब्ध कराया है. ये पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन पर 19.28 किलोमीटर प्रति घंटे और आटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 19.60 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देता है. इस कार का पेट्रोल इंजन 86 पीएस की मैक्सिमम पावर और 113 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. कार में 35 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलता है.
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Invicto Vs Toyota Hycross: MPV सेगमेंट में कौन-सी कार दमदार, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Tata Tigor: फीचर्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा EBD के साथ ABS और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया गया है. इसके अलावा ऑटो डोर लॉकिंग सिस्टम भी मिलता है. साथ में पंक्चर रिपेयर किट भी मिलती है.
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 7 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी भी मिलती है. इसके अलावा कार में 8 स्पीकर्स मिलते हैं. कार में Rain Sensing Wipers, ऑटोमैटिक हैडलैम्प्स, फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 419 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
Tata Tigor: कीमत
आखिर में कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Ex Show Room Price) 6.29 लाख रुपए है. कंपनी ने इस कार के 5 वेरिएंट्स मार्केट में उतार रखे हैं और टॉप वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपए तक जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:23 AM IST