Tata की इन दो पॉपुलर कार में मिलेगा CNG AMT ऑप्शन, कंपनी ने शुरू कर दी बुकिंग
Tata Motors Tiago & Tigor CNG AMT Variant: कंपनी बहुत जल्द Tiago iCNG AMT और Tigor iCNG AMT को लॉन्च करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. 21000 रुपए की कीमत के साथ कंपनी इन दोनों कार की बुकिंग ले रही है.
Tata Motors Tiago & Tigor CNG AMT Variant: देश की दिग्गज ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चर्र टाटा मोटर्स ने बड़ा दांव चला है. कंपनी अपनी दो पॉपुलर कार Tiago और Tigor को सीएनजी वेरिएंट को लेकर आने वाली है. कंपनी का कहना है कि ये इंडस्ट्री में पहली बार है कि कंपनी इन दोनों कार में AMT यानी कि ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. कंपनी बहुत जल्द Tiago iCNG AMT और Tigor iCNG AMT को लॉन्च करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. 21000 रुपए की कीमत के साथ कंपनी इन दोनों कार की बुकिंग ले रही है. बुकिंग के बाद जल्द ही कंपनी इन दोनों कार के iCNG वेरिएंट को लॉन्च करेगी.
इन वेरिएंट्स में लॉन्च होगी कार
Tiago iCNG AMT को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी और Tigor iCNG AMT को 2 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है. Tiago iCNG AMT को XTA CNG, XZA+ CNG & XZA NRG वेरिएंट और Tigor को XZA CNG & XZA+ CNG वेरिएंट में पेश किया जा सकता है.
Tiago & Tigor iCNG AMT में क्या होगा खास?
कंपनी का कहना है कि ये देश की पहली ऑटोमैटिक कार है, जो पेट्रोल इंजन जैसी परफॉर्मेंस दे रही है. इसके अलावा गियर शिफ्टिंग मूवमेंट और शिफ्ट क्वालिटी को और ज्यादा स्मूथ दिया गया है. इसके अलावा खास बात ये है कि इन दोनों कार में iCNG टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो टाटा मोटर्स की अपनी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी है. इस टेक्नोलॉजी से बूट स्पेस बढ़ जाता है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इसके अलावा पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट होने पर झटका महसूस नहीं होता है. ये दोनों ही कार सीएनजी पर स्टार्ट होती है, तो ऐसे में स्विच करने की दिक्कत नहीं होती. वहीं कंपनी ने कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है.
Tiago & Tigor iCNG AMT में सेफ्टी फीचर्स
- थर्मल इन्सीडेंट प्रोटेक्शन
- सीएनजी सिलेंडर की सेफ लोकेशन
- iCNG किट में लीकेज को बचाने के लिए एडवांस मेटेरियल
- लीक डिटेक्शन फीचर
Tiago & Tigor iCNG AMT में पावरट्रेन
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन दोनों कार में 1.2 लीटर का Revotron इंजन मिलता है. इसके अलावा कंपनी इन दोनों में कुछ नए कलर भी पेश कर रही है. Tiago में Tornado Blue और Tiago NRG में Grassland Beige और Tigor में Meteor Bronze कलर मिलेगा.
05:51 PM IST