Tata की इस नई गाड़ी में मिलता है Rolls Royce और BMW का एक खास फीचर; खरीदने को कर देगा मजबूर
Written By: तनुजा यादव
Fri, Aug 09, 2024 03:16 PM IST
टाटा मोटर्स ने अपनी पहली एसयूवी कूपे टाटा कर्व (Tata Curvv) ग्राहकों के लिए पेश कर दी है. फिलहाल कंपनी ने ये कार इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश की है लेकिन अगले महीने कंपनी इस कार का ICE वेरिएंट लॉन्च करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस कार का पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट आएगा. लेकिन Tata Curvv.ev में कंपनी ने एक खास फीचर दिया है. ये फीचर महंगी और लग्जरी कार में मिलता है लेकिन अब टाटा मोटर्स ने अपने मिडिल क्लास लोगों को लग्जरी फील देने के लिए टाटा कर्व में इस फीचर को पेश किया है. कंपनी ने इस कार में एक ऐसा फीचर दिया है जो किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार में नहीं मिलता. अगर आप टाटा कर्व खरीदने की सोच रहे हैं तो इस फीचर के बारे में जरूर जानकारी ले लें.
1/5
Acoustic Vehicle Alert System (AVAS)
टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च हुई टाटा कर्व ईवी में एक खास फीचर पेश किया है. फीचर का नाम Acoustic Vehicle Alert System है. ये फीचर लग्जरी कार में मिलता है. इस फीचर के जरिए टाटा कर्व में एक सिग्नेचर साउंड निकलती है, जो पेडेस्ट्रियन और वाहन के पास आने वाले लोगों को अलर्ट के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके अलावा भी कई फीचर मिलते हैं.
2/5
Hill Hold Assist
TRENDING NOW
3/5
Hill Descent Control
4/5