Tata Motors की चालू वित्त वर्ष में ₹43,000 करोड़ के निवेश की तैयारी, नए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी में लगेंगे पैसे
Tata Motors ग्रुप ने नए उत्पादों और प्रौद्योगिकी पर चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर 43,000 करोड़ रुपये कर दिया है. इस निवेश में सबसे अधिक हिस्सा समूह की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) को होगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Tata Motors ग्रुप ने नए उत्पादों और प्रौद्योगिकी पर चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर 43,000 करोड़ रुपये कर दिया है. इस निवेश में सबसे अधिक हिस्सा समूह की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) को होगा. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीते वित्त वर्ष 2023-24 में टाटा मोटर्स समूह ने जेएलआर के लिए तीन अरब पाउंड (लगभग 30,000 करोड़ रुपये) और टाटा मोटर्स के लिए 8,000 करोड़ रुपये का निवेश तय किया था. इस तरह यह कुल मिलाकर यह 38,000 करोड़ रुपये बैठता है.
बीते वित्त वर्ष 41,200 करोड़ रुपये का निवेश
Tata Motors ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) पी बी बालाजी ने तिमाही नतीजों के बाद कहा, "बीते वित्त वर्ष में जेएलआर का निवेश 3.3 अरब पाउंड (33,000 करोड़ रुपये से अधिक) रहा, जबकि टाटा मोटर्स का निवेश 8,200 करोड़ रुपये से अधिक रहा. इस तरह बीते वित्त वर्ष में समूह का कुल निवेश 41,200 करोड़ रुपये था."
इस वर्ष JLR में होगा 35,000 करोड़ रुपये का निवेश
बालाजी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की बात करें, तो जेएलआर के लिए निवेश 3.5 अरब पाउंड (35,000 करोड़ रुपये) रहेगा. इसकी वजह यह है कि हम कई उत्पादों के लिए योजनाएं लेकर आ रहे हैं.
टाटा मोटर्स में कितना होगा निवेश?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि Tata Motors के लिए हमारा निवेश 8,000 करोड़ रुपये के दायरे में रहेगा. जेएलआर के लिए निवेश में करीब छह प्रतिशत की वृद्धि होगी, जबकि टाटा मोटर्स के लिए यह स्थिर रहेगा. बालाजी ने स्पष्ट किया कि यह सारा निवेश उत्पादों और प्रौद्योगिकी में होगा.
Jaguar Land Rover के CFO रिसर्च मॉलिनेक्स ने कहा, "वित्त वर्ष 2025-26 वह वर्ष है जब हमारे नए उत्पाद बाजार में आएंगे. तबतक हमारे पास बाजार में रेंज रोवर बीईवी और अन्य उत्पाद भी होंगे. उस समय तक हम कुछ ऐसे वाहनों को बदलना शुरू कर देंगे, जिनसे हमारी कमाई कम है. इनको नए वाहनों से बदला जाएगा."
रेंज रोवर BEV पर उन्होंने कहा, "हम इसे अलग तरीके से कर रहे हैं. यह कोई बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) नहीं है जिसे रेंज रोवर के रूप में बेचा जाएगा. यह बीईवी पावरट्रेन वाली रेंज रोवर है."
12:17 PM IST