Tata Altroz का CNG वेरिएंट कल होगा लॉन्च, ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी, सनरूफ समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
Tata Altroz CNG Variant to be Launched Tomorrow: टाटा मोटर्स (Tata motors) अपनी पॉपुलर कार टाटा एल्ट्रॉज़ (Tata Altroz) का सीएनजी वेरिएंट कल यानी बुधवार को लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपने सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
कल लॉन्च होगा Tata Altroz का सीएनजी वेरिएंट
कल लॉन्च होगा Tata Altroz का सीएनजी वेरिएंट
Tata Altroz CNG Variant to be Launched Tomorrow: देश की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors) अपनी पॉपुलर कार टाटा एल्ट्रॉज़ (Tata Altroz) का सीएनजी वेरिएंट कल यानी बुधवार को लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपने सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर फोकस कर रही है और इसी सिलसिले में कंपनी Tata Altroz का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस बार कार के नए वेरिएंट में कई सारे फीचर्स और कई स्पेशिफिकेशन्स जोड़ने वाली है. सेफ्टी के लिहाज से भी ये कार काफी किफायती होने वाली है. इसमें 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे. इसके अलावा अलग डिवाइस भी दिए जा रहे हैं. कंपनी ने ट्विटर के जरिए इसका ऐलान किया और पोस्ट के जरिए बताया है कि बहुत जल्द Tata Altroz iCNG लॉन्च होने वाली है.
Tata Altroz iCNG में सेफ्टी फीचर्स
बता दें कि Global NCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इस कार को 5 सेफ्टी रेटिंग मिले हैं. कंपनी ने कार में EBD के साथ ABS, ब्रेक स्वे कंट्रोल और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल दिया गया है. इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स, रिफ्यूलिंग के समय माइक्रो स्विच, लीकेज से बचने के लिए एडवांस मैटेरियल, थर्मल इंसीडेंट प्रोटेक्शन, लीक डीटेक्शन फीचर और फायर प्रोटेक्शन फीचर जैसे डिवाइस दिए गए हैं.
Did you hear the news? 😲
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) April 18, 2023
ALTROZ iCNG #ComingSoon
Stay Tuned.#ALTROZiCNG #ALTROZCNG #ALTROZ #TataMotorsPassengerVehicles #TheGoldStandard #PremiumHatchback #CNGCars pic.twitter.com/RYCq0GBsyA
Tata Altroz iCNG की परफॉर्मेंस
कार में 1.2 लीटर का रेबोट्रॉन इंजन दिया गया है. 77 PS का सुपीरियर पावर, 97 nM का टॉर्क दिया गया है और ये कार एफर्टलैस ड्राइव करने में मदद करती है. टेक्नोलॉजी की बात करें तो ये कार ट्विन सिलिंडर सेगमेंट में पहली कार है. सीएनजी में डायरेक्ट स्टार्ट सेगमेंट में पहली कार है. फ्यूल के बीच ऑटो स्विच हो जाती है. रि-फ्यूल फास्ट करती है. मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर और एनवायरमेंट फ्रेंडली कार है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये भी पढ़ें: Black कलर लवर्स के लिए TATA ने लॉन्च किया Nexon EV Max Dark Edition, सिंगल चार्ज पर 453km की रेंज
Tata Altroz iCNG के फीचर्स
शार्क फिन एंटीना के साथ इस कार की सनरूफ में वॉयल एसिस्टेंस दिया गया है. कार में प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स, LED DRLs, R16 ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स, 7 इंच का इन्फोटेन्मेंट टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, प्रीमियम लेदर सीट्स, फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियल सीट्स आर्मरेस्ट्स, हाइट ए़डजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Mercedes Maybach की पहली इलेक्ट्रिक SUV से उठा पर्दा, लुक, कंफर्ट और डिजाइन बना देगा दीवाना
Tata Altroz iCNG का इंजन
कंपनी ने इस कार में 1199 सीसी का 1.2 लीटर Revotron Engine दिया गया है. इसमें 3 सिलेंडर भी हैं. ये इंजन 6000 rpm पर 77 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है और 3500 rpm पर 97 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में पेट्रोल इंजन में 37 लीटर के फ्यूल टैंक की कैपिसिटी है और सीएनजी में 60 लीटर वॉटर कैपिसिटी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:39 PM IST