लॉन्च से पहले Tata Altroz Racer की बुकिंग शुरू; इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत मिलेंगे कई सारे काम के फीचर्स
Tata Altroz Racer Booking Open: मार्केट में पहले से ही Tata Altroz मौजूद है और अब इस कार का रेसर वर्जन मार्केट में उतारने वाली है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार की लॉन्चिंग 7 जून को होगी.
Tata Altroz Racer Booking Open: टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ रेसर (Altroz Racer) बहुत जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग की आधिकारिक डेट बता दी है और अब कंपनी ने कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. बता दें कि 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार को शोकेस किया था और अब वक्त इस कार को लॉन्च करने का है. बता दें कि मार्केट में पहले से ही Tata Altroz मौजूद है और अब इस कार का रेसर वर्जन मार्केट में उतारने वाली है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार की लॉन्चिंग 7 जून को होगी. इस कार में कई नए कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं.
Tata Altroz Racer में क्या मिलेगा?
इस कार में 10.24 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा, जो हर्मन से सपोर्ट होगा. इसके अलावा कार के एक्सटीरियर में Racer की बैजिंग मिलेगी. इस कार का एक्सटीरियर डुअल टोन कलर स्कीम के साथ आ सकता है.
Don't just live the ordinary, embrace the extraordinary and #RacePastTheRoutine🏁
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) June 7, 2024
Feel the adrenaline pumping with the ALTROZ RACER.
Visit your nearest dealership to book today!#AltrozRacer #Racer #TheGoldStandard #PremiumHatchback #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/qJLvdVOyYc
एक्सटीरियर में कुछ लुक ऐसा दिया होगा, जो कार को स्पोर्टी फील देगा. इसके अलावा कार में व्हाइट स्ट्राइम्प्स भी दिए जाएंगे. साथ में कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी जा सकती है. इसके अलावा कंपनी ने कार का एग्जॉस्ट नोट भी सुनाया है.
Tata Altroz Racer में खास फीचर्स
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
खास फीचर्स की बात करें तो इस कार में वायरलैस चार्जर का सपोर्ट मिलेगा. साथ में सेफ्टी के लिहाज से 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया है. इसके अलावा कंपनी ने एक और खास फीचर दिया है और वो ये है कि इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी, जो वॉयस कमांड पर चलेगी. साथ में वेंटिलेटेड सीट्स का भी सपोर्ट मिलेगा.
Tata Altroz Racer में इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ये इंजन 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 170 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है. हालांकि रेगुलर अल्ट्रोज़ की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 पीएम की मैक्सिमम पावर और 140 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. जो 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
12:29 PM IST