140 किमी की रेंज देने वाले इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिलिवरी शुरू; कस्टमर को मिलती है जबरदस्त परफॉर्मेंस
ये प्रोडक्ट कंपनी का मच अवेटेड प्रोडक्ट है और लोग लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. ये प्रोडक्ट 1.25 टन पेलोड कैपिसिटी के साथ आता है. ये प्रोडक्ट सस्टेनेबल अर्बन लॉजिस्टिक पर फोकस करते हुए तैयार किया गया है और अब इसकी डिलिवरी शुरू हो चुकी है.
हिंदुजा ग्रुप की कंपनी स्विच मोबिलिटी ने अपने नए प्रोडक्ट की डिलिवरी करना शुरू कर दिया है. हिंदुजा ग्रुप की ये कंपनी लाइट कमर्शियल व्हीकल और इलेक्ट्रिक बस बनाती है. अब कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट SWITCH IeV3 की डिलिवरी शुरू कर दी है. स्विच मोबिलिटी ने अपने प्रोडक्ट SWITCH IeV3 की डिलिवरी शुरू कर दी है. बता दें कि ये प्रोडक्ट कंपनी का मच अवेटेड प्रोडक्ट है और लोग लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. ये प्रोडक्ट 1.25 टन पेलोड कैपिसिटी के साथ आता है. ये प्रोडक्ट सस्टेनेबल अर्बन लॉजिस्टिक पर फोकस करते हुए तैयार किया गया है और अब इसकी डिलिवरी शुरू हो चुकी है.
कस्टमर को हैंडओवर हुईं की
स्विच मोबिलिटी के सीईओ महेश बाबू ने कस्टमर को व्हीकल की चाबी हैंडओवर करते हुए खुशी जताई. ऐसा करते हुए उन्होंने कहा कि अब लोग देश में सस्टेनेबल मोबिलिटी की ओर बढ़ रहे हैं. ये प्रोडक्ट अपनी बेजोड़ क्षमता और परफॉर्मेंस के लिए पॉपुलर है और लोगों को काफी फायदा पहुंचा सकता है.
बीते महीने कंपनी ने किया लॉन्च
बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने मे इस प्रोडक्ट को शोकेस किया गया था और बीते महीने होसुर की प्रोडक्शन लाइन से इसे रोलआउट किया गया था. अब ये प्रोडक्ट देश के अलग-अलग 30 डीलरशिप में मौजूद है और यहां से डिलिवरी शुरू हो गई है.
कितनी रेंज देता है SWITCH IeV3
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि ये एक इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल है, जिसमें 25.6 kwh का बैटरी पैक मिलता है. इस व्हीकल की पेलोल कैपिसिटी 1250 किलो की है. कंपनी का दावा है कि इसमें स्पेशियस कार्गो वॉल्यूम मिलता है और इसकी फुल चार्ज पर रेंज 140 किमी है. इस प्रोडक्ट में 40 किलोवॉट की मोटर मिलती है, जो 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. परफॉर्मेंस के मामले में ये प्रोडक्ट जबरदस्त है.
02:04 PM IST