इस अक्टूबर OLA ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड! एक ही महीने में बेच डाले इतने इलेक्ट्रिक स्कूटर, 35% हुआ मार्केट शेयर
OLA Electric October Sales: कंपनी ने अक्टूबर महीने में 24000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. कंपनी ने इसकी जानकारी दी. OLA Electric ने बताया कि इस नवरात्रि और दशहरे फेस्टिव सीजन में वाहन डाटा के मुताबिक, कंपनी ने कुल 24000 यूनिट्स को बेचा.
OLA Electric October Sales: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने इस नवरात्रि और दशहरे पर सेल्स के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कंपनी ने अक्टूबर महीने में 24000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. कंपनी ने इसकी जानकारी दी. OLA Electric ने बताया कि इस नवरात्रि और दशहरे फेस्टिव सीजन में वाहन डाटा के मुताबिक, कंपनी ने कुल 24000 यूनिट्स को बेचा. कंपनी ने इस महीने में भी इलेक्ट्रिक कैटेगरी में डोमिनेट किया है और कंपनी का मार्केट शेयर अब 35 फीसदी हो गया है. बीते साल इसी महीने की तुलना में कंपनी ने इस साल अक्टूबर महीने में 2.5 गुना ज्यादा सेल्स ग्रोथ दर्ज की है.
10 महीने में 2 लाख यूनिट्स बिके
कंपनी ने जानकारी दी कि इस महीने कंपनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कंपनी ने इस साल अबतक 10 महीने में कुल 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है. बता दें कि इतने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ये भारत की पहली कंपनी बन गई है.
पिछले साल की सेल्स ग्रोथ से तुलना करें तो कंपनी ने पिछले साल के शुरुआती 10 महीने में 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे और इस साल कंपनी ने 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले हैं, जो कि एक ही साल में 100 फीसदी ग्रोथ है.
OLA Bharat EV Fest का आयोजन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
16 अक्टूबर से कंपनी ने ओला भारत ईवी फेस्ट का आयोजन किया था. इस फेस्ट के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के ऑफर्स का ऐलान किया गया था. इसमें 5 साल बैटरी वारंटी, 5000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, 7500 रुपए तक का फाइनेंस ऑफर्स, जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 5.99 फीसदी से कम इंटरेस्ट रेट समेत कई तरह के ऑफर्स दिए थे.
टेस्ट राइड के जरिए OLA S1X+ जीतने का ऑफर
इस फेस्ट के दौरान कई यूजर्स को टेस्ट राइड के जरिए OLA S1X+ जीतने का ऑफर मिला. वहीं यूजर्स को OLA Care+ पर डिस्काउंट कूपन और OLA S1 Pro (2nd Gen) खरीदने पर इंस्टेंट डिस्काउंट जैसे ऑफर थे.
01:19 PM IST