OLA ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड! नवंबर में बेच डाले 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर और बन गई नंबर-1
OLA Electric Scooter Sales: कंपनी ने जब से इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बेचने शुरू किए हैं, तब से लेकर अबतक कंपनी ने 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच दिया है. ये कंपनी की सेल्स के मोर्चे पर सबसे बड़ा आंकड़ा है.
OLA Electric Scooter Sales: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी OLA Electric ने सेल्स के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस साल नवंबर में कंपनी ने 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचा है, जो अपने आप में पहली बार है. कंपनी ने जब से इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बेचने शुरू किए हैं, तब से लेकर अबतक कंपनी ने 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच दिया है. ये कंपनी की सेल्स के मोर्चे पर सबसे बड़ा आंकड़ा है. कंपनी ने नवंबर में अबतक की सबसे ज्यादा सेल्स के आंकड़ें दर्ज किए हैं. वाहन डाटा के मुताबिक, नवंबर महीने में कंपनी ने 30000 इलेक्ट्रिक स्कूटर का रजिस्ट्रेशन किया है.
OLA का धमाल जारी
कंपनी ने बताया कि नवंबर में कुल 30000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए, जो महीने दर महीने 30 फीसदी की तेजी है. इतना ही नहीं, पिछले साल के मुकाबले ये 82 फीसदी की तेजी है. बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कंपनी 35 फीसदी मार्केट शेयर के साथ डोमिनेट करती है.
30,000 EV Sales this Nov, our highest ever! 30% MoM growth over Oct and what a year it has been for EVs!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 1, 2023
Just 18 months ago, not many “experts” had given @OlaElectric even an outside chance. We‘re #1 for last 15 months 💪🏼😎, India is going to #EndICEAge and best is yet to come!
इस रिकॉर्ड तोड़ सेल्स पर कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर का कहना है कि हमने हमेशा कस्टमर की च्वाइस को तवज्जो दी है. उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर में भी इस तरह के ट्रेंड की उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि इस साल नए हाई पर क्लोजिंग होगी.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 EV
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें OLA S1 Pro, OLA S1 Air, OLA S1X+, OLA S1X (3kwh) और OLA S1x(2kwh) इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. इसमें Ola S1 Pro and S1 Air को लोगों से सबसे ज्यादा डिमांड मिली है. यहां नीचे इन पांचों स्कूटर की कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
- OLA S1 Pro की कीमत - ₹1,47,499
- OLA S1 Air की कीमत - ₹1,19,999
- OLA S1X+ की कीमत - ₹1,09,999
- OLA S1X (3kwh) की कीमत - ₹99,999
- OLA S1x(2kwh) की कीमत - ₹89,999
03:55 PM IST