OLA के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! जल्द रिफंड होगा चार्जर का पैसा, कंपनी ने किया ऐलान
OLA Electric Charger Refund: कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बायर्स को चार्जर का पैसा वापस करेगी. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
OLA इलेक्ट्रिक ग्राहकों को जारी करेगा चार्जर का पैसा
OLA इलेक्ट्रिक ग्राहकों को जारी करेगा चार्जर का पैसा
OLA Electric Charger Refund: अगर आपने ओला इलेक्ट्रिक का कोई स्कूटर खरीदा था, तो बहुत जल्द आपको कंपनी की ओर से एक रिफंड मिलने वाला है. कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बायर्स को चार्जर का पैसा वापस करेगी. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को अद्वितीय सफलता हासिल हुई है. कंपनी ने कहा कि इंडस्ट्री का नेतृत्व करने के नाते हम शुरू से कस्टमर फर्स्ट पर ही फोकस हैं. इसलिए कंपनी ने सभी योग्य ग्राहकों को चार्जर का पैसा लौटाने का फैसला किया है.
ग्राहकों का बढ़ेगा भरोसा
कंपनी ने बयान में आगे कहा कि ये कदम कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति के कमिटमेंट का एक उदाहरण मात्र नहीं है बल्कि इससे भरोसा भी और मजबूत होता है. इसके अलावा कंपनी के कंज्यूमर की नजरों में कंपनी की वैल्यू और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
Important Update. pic.twitter.com/G0GM46UApM
— Ola Electric (@OlaElectric) May 4, 2023
अमाउंट की जानकारी नहीं दी
हालांकि कंपनी ने वापस करने वाली राशि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों के बयान को ध्यान में रखते हुए ऐसा बताया जा रहा है कि ये अमाउंट 130 करोड़ रुपए की होगी.
FAME-2 सब्सिडी के तहत वापस हो रही राशि
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बुधवार को TVS Motors कंपनी ने ऐलान किया था कि वो गुडविल बेनेफिट स्कीम के तौर पर अपने कस्टमर्स को 20 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी. ये उन ग्राहकों के लिए होगा, जो पहले ही भुगतान कर चुके हैं. बता दें कि जिन भी लोगों ने FAME-2 सब्सिडी के तहत तय सीमा से ज्यादा का भुगतान किया है, उन ग्राहकों को कंपनी पैसा रिफंड करेगी.
ये भी पढ़ें: अप्रैल में घटी पैसेंजर व्हीकल की रिटेल Sales, FADA ने कहा- सख्त एमिशन नियम बना कारण
बीते हफ्ते, सरकार ने Okinawa Autotech और Hero Electric को नोटिस भेजा था. सरकार ने नोटिस में दोनों कंपनियों को FAME-2 स्कीम से बाहर करने का नोटिस भेजा था और योजना के तहत दो कंपनियों द्वारा स्थानीयकरण मानदंडों का उल्लंघन करते पाए जाने के बाद FY20 से दावा किए गए प्रोत्साहनों की वसूली की मांग की.
सरकार ने दोबारा कराई ऑडिट
बेनाम ई-मेल के आधार पर सरकार ने हाल ही में साल 2020 और 2021 के लिए दोबारा ऑडिट शुरू किया था. इस दौरान कुछ निश्चित कंपनियां कुछ कंपोनेंट्स को इम्पोर्ट कर रही थीं, जिनकी मैन्यूफैक्चरिंग भारत में नहीं होती थी.
अप्रैल 2019 में लागू हुई थी FAME-2 स्कीम
बता दें कि 1 अप्रैल 2019 को FAME-2 स्कीम (फास्टर अडॉप्टेशन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया) को लागू किया था. ये 3 साल की अवधि के लिए लागू की गई थी. इसके बाद इस स्कीम को और 2 साल के लिए लागू किया गया और अब ये स्कीम 31 मार्च 2024 तक लागू है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:09 PM IST