OLA का बड़ा गिफ्ट! अपने सभी स्कूटर पर ₹25000 तक घटा दिए दाम, सस्ते में खरीदें e-Scooters
OLA Electric Reduces Price: कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ये ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि उसने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) पर 25000 रुपए तक की छूट देने का ऐलान किया है.
OLA Electric Reduces Price: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने ग्राहकों को बड़ा गिफ्ट दिया है. कंपनी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ये ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि उसने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) पर 25000 रुपए तक की छूट देने का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनी S1 Portfolio पर 25000 रुपए तक की छूट देने का ऐलान किया है. बता दें कि ये नए दाम सिर्फ फरवरी महीने तक ही सीमिच हैं.
₹25000 तक की मिलेगी छूट
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, फरवरी महीने के लिए सभी स्कूटर्स पर 25000 रुपए तक की छूट मिलेगी. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में लोगों को झिझक होती है, उसे खत्म करने के लिए ये कदम उठाया गया है.
कंपनी का कहना है कि ICE इंजन वाले स्कूटर्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हर साल 30000 रुपए बचाए जा सकते हैं. हालांकि ये कीमत सिर्फ फरवरी महीने के लिए ही वैलिड है. उसके बाद स्कूटर्स के दाम वही हो जाएंगे, जो कंपनी ने तय किए हैं.
यहां लें नई कीमत की जानकारी
वेरिएंट्स | मौजूदा कीमत (₹ में) | नई कीमत (₹ में) |
S1 Pro | 1,47,499 | 1,29,999 |
S1 Air | 1,19,999 | 1,04,999 |
S1 X (4kwh) | 1,09,999 | 1,09,999 |
S1 X+ (3kwh) | 1,09,999 | 84,999 |
S1 X (3kwh) | 89,999 | 89,999 |
S1 X (2kwh) | 79,999 | 79,999 |
कंपनी ने जनवरी में बेचे 31000 स्कूटर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
VAHAN पोर्टल के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी में 31000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया, जो कि दिसंबर में 30000 यूनिट्स थीं. इस रिकॉर्ड बिक्री के बाद कंपनी ने EV 2W सेगमेंट एक बार फिर बढ़त बनाई है और मार्केट शेयर में 40 फीसदी की हिस्सेदारी रखी है.
जनवरी के सेल्स के आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है और साल दर साल (YoY) 70 फीसदी की ग्रोथ को दर्ज किया है. बता दें कि कंपनी ने दिसंबर में 30 हजार यूनिट्स को बेचा था और जनवरी में 1000 और इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचकर 31000 का आंकड़ा छुआ है.
04:04 PM IST