साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने खरीदी Porsche 911 GT3 RS; कीमत- ₹3.5 करोड़, इन खास फीचर्स से लैस
Naga Chaitanya Bought Porsche 911 GT3 RS: नागा चैतन्य ने Porsche 911 GT3 RS को अपनी कार कलेक्शन में शामिल किया है और इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है. पोर्शे सेंटर चेन्नई के इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी मिली है.
Naga Chaitanya Bought Porsche 911 GT3 RS: साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य ने अपने कार कलेक्शन में एक और लग्जरी और स्पोर्ट्स कार को शामिल किया है. नागा चैतन्य ने Porsche 911 GT3 RS को अपनी कार कलेक्शन में शामिल किया है और इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है. पोर्शे सेंटर चेन्नई के इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी मिली है. इंस्टाग्राम हैंडल ने आधिकारिक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है, पोस्ट में नागा चैतन्य को कार की डिलिवरी लेते हुए देखा जा सकता है. यहां जानें कि इस कार में क्या कुछ खास फीचर्स हैं और इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए क्यों है?
Porsche 911 GT3 RS में क्या खास?
इस कार में 4 लीटर का फ्लैट सिक्स इंजन दिया गया है, जो 518 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 465 Nm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 7 स्पीड ऑटोमैटिक डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलता है. ये कार मात्र 3.2 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 296 किमी है.
Porsche 911 GT3 RS में फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो ये कार टू-डोर वाली स्पोर्ट्स कार है. इस कार का इंजन पिछले हिस्से में दिया गया है. कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है. इस कार में ड्रैग रिडक्शन सिस्टम को पहली बार दिया गया है. कार में 10.9 इंच की टचस्क्रीन मिलती है. साथ में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
Naga Chaitanya का कार कलेक्शन
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कार कलेक्शन की बात करें तो नागा चैतन्य के पास ₹3.88 करोड़ की फेरारी 488GTB, 2.28 करोड़ की मर्सिडीज बेंज G-Class G 63 AMG, 2.12 करोड़ की निसान GT-R, डेढ़ करोड़ की BMW 740 Li और 1.18 करोड़ की स्लीक ब्लैक रेंज रोवर डिफेंडर 110 तक शामिल हैं.
06:02 PM IST