Porsche की सबसे महंगी कार 911 को कितने लोगों ने भारत में खरीदा? जानें 2023 में कैसी रही बिक्री
Porsche Sales in 2023 in India: कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते साल सेल्स में जो उछाल आया है, वो 2022 की तुलना में 17 फीसदी ज्यादा है.
Porsche Sales in 2023 in India: लग्जरी स्पोर्ट्स कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी पोर्शे (Porsche) ने बीते साल कितने यूनिट्स की बिक्री की, इसकी जानकारी दे दी है. कंपनी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है बीते साल यानी 2023 में कंपनी ने 914 यूनिट्स को बेचा है. ये कंपनी की अबतक की सबसे ज्यादा सेल्स यूनिट्स है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते साल सेल्स में जो उछाल आया है, वो 2022 की तुलना में 17 फीसदी ज्यादा है. पोर्शे इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बीते साल कंपनी ने सबसे ज्यादा अपनी पॉपुलर कार Porsche Taycan को बेचा है. कंपनी ने इस कार की 113 यूनिट्स को भारतीय बाजार में बेचा है.
कंपनी की इलेक्ट्रिक कार पर फोकस
कंपनी ने सर्वाधिक 113 टायकन की डिलीवरी कर रिकॉर्ड दर्ज करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया. बता दें कि Porshe Taycan की शुरुआती कीमत 1.61 करोड़ रुपए से शुरू है और टॉप एंड की कीमत 2.44 करोड़ रुपए तक जाती है.
Porsche 911 की ज्यादा डिमांड
इसके अलावा इसी अवधि में Porsche 911 मॉडल की रिकॉर्ड 65 इकाइयों की आपूर्ति की गई. इस कार की शुरुआती कीमत 1.86 करोड़ रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 3.35 करोड़ रुपए तक जाती है. बता दें कि भारत में पोर्शे की सबसे सस्ती कार 88.06 लाख रुपए है और मॉडल का नाम Porsche Macan है.
पुणे और हैदराबाद में खुलेंगे नए शोरूम
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पोर्शे इंडिया के निदेशक (ब्रांड) मैनोलिटो वुजिकिक ने कहा कि 2023 पोर्शे इंडिया के लिए एक और मजबूत वर्ष रहा जहां हर मॉडल की बिक्री ने हमारे उत्साहजनक परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि यह 2024 के लिए एक अच्छी नींव रखता है जिसमें कई नए उत्पाद पेश किए जाएंगे. कंपनी के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में पुणे और हैदराबाद में नए शोरूम खोले जाएंगे.
03:24 PM IST