देश में Lamborghini और Porsche जैसी लग्ज़री गाड़ियां खरीदने वाले बढ़े, 2022 में हुई धड़ाधड़ बिक्री
Lamborghini and Porsche in India: लेम्बर्गिनी (Lamborghini) और पोर्शे (Porsche) की आलीशान गाड़ियों की मांग भारत में तेजी से बढ़ रही है. वर्ष 2022 में लेम्बोर्गिनी की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ गई जबकि पोर्शे की बिक्री में 64 प्रतिशत का तगड़ा उछाल दर्ज किया गया.
Lamborghini and Porsche in India: महंगी गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों लेम्बर्गिनी (Lamborghini) और पोर्शे (Porsche) की आलीशान गाड़ियों की मांग भारत में तेजी से बढ़ रही है. वर्ष 2022 में लेम्बोर्गिनी की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ गई जबकि पोर्शे की बिक्री में 64 प्रतिशत का तगड़ा उछाल दर्ज किया गया. भारत में 3.16 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर अपने उत्पादों की बिक्री करने वाली इटैलियन कंपनी लेम्बोर्गिनी ने पिछले साल 92 यूनिट की बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है. इसके साथ ही लेम्बोर्गिनी ने भारत में सर्वाधिक बिक्री की नया रिकॉर्ड भी बना लिया है. इससे पहले वर्ष 2021 में कंपनी ने भारत में 69 यूनिट की बिक्री की थी.
Lamborghini के लिए सबसे अच्छा साल रहा 2022
ऑटोमोबिल लेम्बर्गिनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बिक्री के लिहाज से वर्ष 2022 उसका सबसे अच्छा साल रहा है. इस दौरान वैश्विक स्तर पर कंपनी की बिक्री 10 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 9,233 इकाई हो गई. लेम्बर्गिनी के एशिया-प्रशांत निदेशक फ्रांसेस्को सारदाओनी ने कहा कि कंपनी के लिए वर्ष 2022 बेहतरीन साल रहा है और इसमें भारतीय बाजार ने अहम भूमिका निभाई है.
Porsche की बिक्री में 64% की उछाल
वहीं जर्मन स्पोर्ट्स लग्जरी वाहन विनिर्माता पोर्शे ने वर्ष 2022 में भारत में 779 इकाइयों की बिक्री की है जो एक साल पहले के 474 वाहनों की तुलना में 64 प्रतिशत अधिक है. बिक्री में आए उछाल के पीछे भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी को लेकर बढ़ती हुई दिलचस्पी अहम वजह रही है. पोर्शे इंडिया ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2022 में उसकी एसयूवी इकाइयों की बिक्री 69 प्रतिशत बढ़ गई है. इन वाहनों में 78 इलेक्ट्रिक मॉडल टाइकन भी शामिल हैं. प्रीमियम कार कंपनी के ब्रांड निदेशक मेनोलितो वुजिसिच ने कहा कि भारतीय बाजार में वर्ष 2021 से शुरू हुआ तेजी का सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:26 PM IST