MG Motor ने उठाया अपनी स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार 'Comet' से पर्दा, फीचर्स में कमाल-लुक्स बेमिसाल
MG Motor EV Comet: एमजी मोटर ने अपना इलेक्ट्रिक कार कॉमेट (MG Comet) पेश किया है. कंपनी ने इस नाम को 1934 के पॉपुलर ब्रिटिश हवाई जहाज से लिया है.
MG Motor EV Comet: एमजी मोटर इंडिया ने फाइनली अपनी स्मार्ट ईवी के नाम से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम कॉमेट (Comet) होगा. कॉमेट का मतलब धूमकेतू होता है. इस नाम को 1934 के पॉपुलर ब्रिटिश हवाई जहाज से लिया गया है, जिसने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में भाग लिया था. इस स्मार्ट ईवी कॉमेट को कंपनी ऐसे समय पर लॉन्च कर रही है जब शहरों में बढ़ती भीड़ के चलते गाड़ी चलाना मुश्किल और तनाव से भरा हो गया है. साथ ही पेट्रोल, डीजल और CNG की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में लोगों को छोटी जगहों पर पार्क होने वाली और इको-फ्रेंडली कार की तलाश है.
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा, "अर्बन मोबिलिटी ऐसे मोड़ पर है, जहां मौजूदा और साथ ही आने वाली दोनों तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए नए युग के समाधान की जरूरत है."
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे इंडस्ट्री डिजिटल युग में आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे बड़ी संख्या में इनोवेशन होंगे जो भविष्य की तकनीकों से लेकर अद्वितीय डिजाइनों से लेकर स्वच्छ गतिशीलता और कई अन्य तक हो सकते हैं.
चाबा ने कहा, "एमजी में हम 'धूमकेतु' के माध्यम से हम में से प्रत्येक के लिए बेहतर भविष्य के लिए समाधान तैयार करने की दिशा में आवश्यक निर्णायक कदम और 'विश्वास की छलांग' लगाने का इरादा रखते हैं."
MG Comet के शानदार फीचर्स
फिलहाल एमजी ने इस कार के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कोई बात नहीं की है. इस इलेक्ट्रिक कार को Wuling Air EV के नाम से इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया जा चुका है. फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी और कई हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर होगी और भारतीय कंडीशन के हिसाब से इसमें कुछ चेंजेस कर इसे भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:06 PM IST