आ रही है MG Motor की नई कार; मिलेगा सेडान और एसयूवी का मजा, अबतक सामने आए ये फीचर्स
MG Motor ने पोस्ट में बताया कि ये CUV यानी कि क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल है, जिसमें सेडान कार के साथ-साथ एसयूवी का भी मजा मिलेगा. कंपनी ने बताया कि इस कार में सेडान का कंफर्ट और एसयूवी का विस्तार मिलेगा.
MG Motor इंडियन मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने की तैयारी कर रही है. कुछ दिन पहले कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक टीजर जारी किया था, जिसमें कंपनी ने अपनी अपकमिंग कार के बारे में जानकारी दी थी. MG Motor ने पोस्ट में बताया कि ये CUV यानी कि क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल है, जिसमें सेडान कार के साथ-साथ एसयूवी का भी मजा मिलेगा. कंपनी ने बताया कि इस कार में सेडान का कंफर्ट और एसयूवी का विस्तार मिलेगा. ये दोनों ही चीजें एक ही कार में मिलेंगी. इसलिए इस कार का नाम CUV रखा गया है. बता दें कि ये कार कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, जो इंडियन मार्केट में पेश होने जा रही है.
कंपनी की तीसरी EV होगी लॉन्च
ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार का नाम क्लाउड (MG Cloud EV) हो सकता है. ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है, जो ZS EV और Comet EV के बाद आ रही है. बता दें कि कंपनी की कॉमेट ईवी को लोगों से काफी प्यार मिला है.
What if you can experience the comfort of a sedan, and expanse of an SUV at the same time.
— Morris Garages India (@MGMotorIn) July 26, 2024
It’s going to happen soon.
No more choosing between the two when you can get both in one go. An Intelligent CUV arriving soon.#IntelligentCUV #CUV #NextFromMG #MorrisGaragesIndia… pic.twitter.com/xGpsiNj2fY
MG CUV का कैसा होगा डिजाइन
कंपनी ने जो टीजर वीडियो जारी किया है, उसमें काफी सारे डिजाइन की हाइलाइट्स सामने आई हैं. इसमें डायनैमिक एलॉय व्हील्स डिजाइन, स्लीक LED DRLs, LED एंड टू एंड एलईडी लाइट बार और इल्यूमिनेटेड एमजी लोगो शामिल है. इसके अलावा टीजर में ये भी पता चल रहा है कि इस कार में सनरूफ और टू-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है.
किस दिन होगी लॉन्च
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी की ओर से लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है. अगले महीने यानी कि 6 अगस्त को ये कार इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. लॉन्च के दौरान ही इस कार के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके अलावा कीमत का खुलासा भी लॉन्चिंग डे के दौरान होगा.
10:47 AM IST