Mercedes-Benz ने लॉन्च की अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार, कीमत- ₹1.39 करोड़ से शुरू, ये हैं फीचर्स
Mercedes-Benz EQE Electric SUV Launched in India: कंपनी ने आज Mercedes-Benz EQE Electric SUV को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) पोर्टफोलियो की तीसरी कार है.
Mercedes-Benz EQE Electric SUV Launched in India: लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज़ बेंज ने अपनी अगली और चौथी इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज Mercedes-Benz EQE Electric SUV को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) पोर्टफोलियो की तीसरी कार है. इस कार का सीधा मुकाबला BMW iX, Jaguar i-Pace और हाल ही में लॉन्च हुई Audi Q8 e-tron से होगा. बता दें कि ये नई कार कंपनी की चौथी और लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार बनेगी. यहां जानें कि इस कार की शुरुआती कीमत क्या है और इसमें क्या फीचर्स दिए गए हैं.
Mercedes-Benz EQE Electric SUV की कीमत
कंपनी ने इस कार की कीमत 1.39 करोड़ रुपए रखी है. ये शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत है. इस कार में ब्रांड की पॉपुलर MBUX हाइपरस्क्रीन और 12.3 इंच की टचस्क्रीन पैनल दिया गया है. फ्रंट पैसेंजर को इस टचस्क्रीन का फायदा मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि मौजूदा समय में ये जर्मन कंपनी EQS और EQB इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को भारतीय बाजार में बेचती है. इस नई Mercedes-Benz EQE Electric SUV को शामिल किया जाएगा. ये कार कंपनी के EVA (इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इस कार की सेडान कार भी ग्लोबल स्तर पर अवेलेपबल है.
Mercedes-Benz EQE Electric SUV में पावरट्रेन
नई Mercedes-Benz EQE Electric SUV में मल्टीपल पावरट्रेन और बैटरी ऑप्शन मिलेंगे. इस कार का बेस वेरिएंट EQE 350+ में सिंगल मोटर, रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है, जो कि 288 bhp की पावर और 565 nM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये कार सिंगल चार्ज पर 590 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
Mercedes-Benz EQE Electric SUV की रेंज
इसके अलावा पावरफुल EQE 350 4MATIC में डुअल मोटर सेटअप मिलता है, जो 288 bhp की मैक्सिमम पावर लेकिन 765 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 538 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
इसके अलावा EQE 500 4MATIC टॉप स्पेस वेरिएंट है, जो 402 bhp की पीक पावर और 858 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 521 km की टॉप रेंज देती है. सभी वेरिएंट में 90.6 kWh lithium-ion बैटरी पैक दिया गया है. जबकि 4MATIC वेरिएंट्स में All-Wheel Drive (AWD) मिलता है. इसके अलावा EQE में DC फास्ट चार्जिंग मिलती है, जो 170 किलोवॉट चार्जिंग स्पीड मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:49 PM IST