Mercedes ने लॉन्च की दो नई कार; AMG S63 E Performance और Maybach GLS 600, जानें कीमत
Mercedes AMG S 63 E Performance and Maybach GLS 600 Launched: कंपनी ने Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC एसयूवी और Mercedes-AMG S 63 E PERFORMANCE Edition 1 सेडान कार को लॉन्च कर दिया है.
Mercedes AMG S 63 E Performance and Maybach GLS 600 Launched: देश में प्रीमियम लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज़ ने 2 नए प्रोड्क्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. एक एस-क्लास और दूसरी मेबैक कैटेगरी में मॉडल को पेश किया है. कंपनी ने एक सेडान कार और एक एसयूवी कार से पर्दा उठाया है. कंपनी ने Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC एसयूवी और Mercedes-AMG S 63 E PERFORMANCE Edition 1 सेडान कार को लॉन्च कर दिया है. इस खबर में जानें कि दोनों ही कार में क्या कुछ खास फीचर्स मिल रहे हैं और कितनी कीमत के साथ कंपनी ने इन कार को लॉन्च किया है.
AMG S63 E में क्या है खास?
कंपनी ने Mercedes-AMG S 63 E PERFORMANCE मॉडल को प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. कार में 4.0 लीटर का वी8 बाइटर्बो इंजन दिया गया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. ये इंजन 802 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 1430 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार की टॉप स्पीड 250 kmph है. ये कार 3.3 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है.
कंपनी ने बताया है कि ये कार लिमिटेड नंबर में ही भारतीय बाजार में उपलब्ध रहेगी. कार में 21 इंच के एलॉय व्हील्स हैं. इस कार में पहली बार एएमजी स्पेसिफिक रेडिएटर ग्रिल मिल रही है. कार में एएमजी के साथ एस-क्लास वाला इंटीरियर फीचर दिया है. इसमें रियर केबिन दिया गया है, जो सेगमेंट फर्स्ट फीचर है. कार में 7 ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं. इसके अलावा ये कार 4MATIC+ ऑल व्हील ड्राइव फीचर के साथ आती है.
Mercedes Maybach GLS 600 लॉन्च
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार में 4.0 लीटर का वी8 इंजन मिलता है. ये इंजन 557 एचपी की मैक्सिमम पावर और 730 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. टॉप स्पीडज 250 kmph है और 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मात्र 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है.
इंटीरियर और एक्सटीरियर में क्या है खास?
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में फर्स्ट क्लास इंडिविजुअल सीट्स दी गई हैं. डीटेल्स, स्पेस और कंफर्ट पर फोकस किया गया है. इसके अलावा कार में लैग रूम, कुशन और पैडिंग का सपोर्ट दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज से कार में ADAS Level 2, MULTIBEAM, ई एक्टिव बॉडी कंट्रोल, कीलैस गो, पार्किंग पैकेज समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत की बात करें तो Mercedes Maybach GLS 600 की एक्स-शोरूम कीमत 3.35 करोड़ रुपए है. इसके अलावा AMG S 63 E PERFORMANCE की कीमत 3.3 करोड़ रुपए और AMG S 63 E PERFORMANCE Edition-1 की कीमत 3.8 करोड़ रुपए है.
10:47 AM IST