लॉन्च हो गई Mercedes AMG G 63 Grand Edition, मात्र 25 भारतीय ही खरीद पाएंगे
Mercedes AMG G 63 Grand Edition Launched in India: कंपनी ने कुल 1000 यूनिट्स दुनियाभर में बेचने की योजना बनाई है लेकिन भारत में मात्र 25 यूनिट्स को ही बेचा जाएगा. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4 करोड़ रुपए है.
Mercedes AMG G 63 Grand Edition Launched in India: लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज़ बेंज इंडिया ने भारतीय कार बाजार में एक और दमदार और बेहतरीन कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Mercedes AMG G 63 Grand Edition को लॉन्च कर दिया है लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस कार को सिर्फ 25 भारतीय ही खरीद पाएंगे. बता दें कि कंपनी ने कुल 1000 यूनिट्स दुनियाभर में बेचने की योजना बनाई है लेकिन भारत में मात्र 25 यूनिट्स को ही बेचा जाएगा. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4 करोड़ रुपए है. हालांकि जिन लोगों के पास मर्सिडीज़ की ये कार होंगी, सिर्फ वही लोग Mercedes AMG G 63 Grand Edition इस कार को खरीद सकते हैं.
25 यूनिट्स ही भारत में बिकेंगी
बता दें कि कंपनी ने बुधवार को इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था लेकिन अब ये कार सिर्फ उन लोगों को मिलेगी, जिनके पास Mercedes-Maybach, Mercedes-AMG और S-Class जैसी कार हैं. ग्लोबल स्तर पर कंपनी ने 1000 यूनिट्स की बिक्री रखी है, जिसमें से 25 यूनिट्स भारत में बेची जाएंगी. बता दें कि साल 2024 की पहली तिमाही से इस कार की डिलिवरी शुरू होगी.
Mercedes AMG G 63 Grand Edition में क्या खास?
इस कार में AMG लोगो दिया गया है और Kalahari gold magno में मर्सिडीज़ का स्टार दिखाई देगा. कार में कंपनी ने 22 इंच के AMG फोर्ज्ड व्हील्स दिए गए हैं. ये व्हील्स क्रॉस स्पोक डिजाइन के साथ आते हैं. कार को कंपनी ने ब्लैक और गोल्ड कलर कॉम्बिनेशन के साथ दिया है.
Mercedes AMG G 63 Grand Edition में इंजन
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
कंपनी ने इस कार में वही इंजन दिया है, जो AMG G 63 SUV में मिलता है. ये इंजन 585 hp की मैक्सिमम पावर और 850 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 4.5 सेकंड्स में पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:26 PM IST