Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी के 5-डोर वाली 'Made in India' जिम्नी का एक्सपोर्ट हो गया शुरू
मारुति सुजुकी इंडिया ने ‘मेड इन इंडिया’ SUV Jimny के 5 डोर वाले एडीशन का निर्यात (export) शुरू कर दिया है. यह लाइफस्टाइल SUV विशेष रूप से उन कस्टमर के लिए बेहद खास होगी जो कठिन इलाकों में ऑफ-रोडिंग अनुभव का आनंद लेते हैं.
Maruti Suzuki Jimny: देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MMI) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल SUV Jimny के 5 डोर वाले एडीशन का निर्यात (export) शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस मॉडल को लातिनी अमेरिका (latin america), पश्चिम एशिया और अफ्रीका सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात किया जाएगा. मारुति सुजुकी ने इससे पहले नवंबर, 2020 में तीन दरवाजों वाली जिम्नी का लातिनी अमेरिका और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में निर्यात करने के लिए उत्पादन शुरू किया था.
‘मेड इन इंडिया’ Jimny
कंपनी ने इसी साल जून में 5 डोर वाले जिम्नी को घरेलू बाजार में पेश किया था. मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) हिसाशी ताकेउची ने कहा, हमारे एक्सपोर्ट पोर्टफोलियो में भारत निर्मित 5 डोर वाले जिम्नी निश्चित रूप से विदेशी ग्राहकों में उत्साह पैदा करेगी. यह लाइफस्टाइल एसयूवी विशेष रूप से उन ग्राहकों को पसंद आई है जो कठिन इलाकों में ऑफ-रोडिंग अनुभव का आनंद लेते हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप, हमारी कंपनी अब विभिन्न खंड में 17 वाहनों की विस्तृत श्रृंखला का निर्यात कर रही है.
पिछले साल बना टॉप एक्सपोर्टर
उन्होंने कहा भारत निर्मित यात्री वाहनों के निर्यात में अग्रणी भूमिका को बनाए रखने के अपने प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध हैं. पिछले फाइनेंशियल ईयर में यात्री वाहन खंड में MMI शीर्ष निर्यातक थी. इसने पिछले वित्त वर्ष में 2,55,439 यात्री वाहनों का निर्यात किया, जो वित्त वर्ष 2021-22 के 2,35,670 इकाई के आंकड़े से आठ फीसदी अधिक है. मारुति के उत्पाद पोर्टफोलियो में चार एसयूवी - फ्रोंक्स, ब्रेज़ा, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं - ये सभी निर्यात की जाती हैं. कार निर्माता लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया के लगभग 100 देशों में अपने वाहन भेजता है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:45 PM IST