Maruti Jimny की शुरुआती कीमत ₹12.74 लाख, 6 वेरिएंट के साथ हुई लॉन्च, जानिए दमदार फीचर्स
Maruti Jimny Price: Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और कंपनी ने इस कार को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है. कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपए तय की गई है.
मारुति जिम्नी प्राइस जारी
मारुति जिम्नी प्राइस जारी
Maruti Jimny Price: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी दमदार ऑफ-रोड SUV, Maruti Jimny को आखिरकार लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान इस कार की कीमत और इसके फीचर्स पर से पर्दा उठा दिया है. Maruti Jimny की शुरुआती कीमत (मारुति जिम्नी प्राइस) 12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और कंपनी ने इस कार को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है. कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपए तय की गई है. कंपनी ने फाइलिंग के दौरान बताया कि NEXA शोरूम से इस कार की डिलिवरी आज से ही शुरू हो जाएगी. कंपनी ने Zeta और Alpha वेरिएंट्स में Maruti Jimny को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है.
Maruti Jimny में मिलता है ये इंजन
कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का K-Series इंजन दिया है. ये इंजन स्टार्ट स्टॉप Idle टेक्नोलॉजी के साथ आता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी दी गई है. माइलेज की बात करें तो ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
ये भी पढ़ें: इस शहर में शुरू हुई Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी, फुल चार्ज में मिलती है 212km की रेंज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Maruti Jimny में जो इंजन दिया गया है वो 77.1 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 134.2 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ग्राउंट क्लीयरेंस 210 mm है. इसके अलावा कार में 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है लेकिन पीछे की सीट फोल्ड करने के बाद ये बढ़कर 332 लीटर हो जाता है. कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
Maruti Jimny फीचर्स और टेक्नोलॉजी
टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया है. कार में एप्पल प्ले और एंड्रॉयड प्ले भी दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने Maruti jimny में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट्स फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डेफरेंशियल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट डोर बीम्स, 3-प्वाइंट इमरजेंसी लॉकिंग सीटबेल्ट्स, रियर व्यू कैमरा समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
मारुति जिम्नी प्राइस (Maruti jimny price)
कंपनी ने मारुति जिम्नी के सभी वेरिएंट के बारे में प्राइस बता दिया है. कंपनी की इस कार का बेस वेरिएंट 12.74 लाख रुपए में मिलेगा. हालांकि ये कंपनी इस एसयूवी कार की एक्स-शोरूम कीमत है. इसके अलावा मारुति जिम्नी के टॉप वेरिएंट के लिए कंपनी ने 15.05 लाख रुपए तय किए हैं.
- Maruti Suzuki Jimny Zeta MT वेरिएंट की कीमत 1,274,000 रुपये
- Maruti Suzuki Jimny Alpha MT वेरिएंट की कीमत 1,369,000 रुपये
- Maruti Suzuki Jimny Alpha MT (Dual Tone) वेरिएंट की कीमत 1,385,000 रुपये
- Maruti Suzuki Jimny Zeta AT वेरिएंट की कीमत 1,394,000 रुपये
- Maruti Suzuki Jimny Alpha AT व वेरिएंट की कीमत 1,489,000 रुपये
- Maruti Suzuki Jimny Alpha AT (Dual Tone) वेरिएंट की कीमत 15,05,000 रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:00 PM IST