Maruti की कार हो जाएंगी महंगी; कंपनी ने दाम बढ़ाने का किया फैसला, बताया ये कारण
Maruti Price Hike: कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि जनवरी 2024 से सभी कार और मॉडल्स के दाम बढ़ जाएंगे. अगले साल यानी कि जनवरी 2024 से मारुति की सभी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी.
Maruti Price Hike: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति ने साल के जाते-जाते ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपनी सभी कार के दाम में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि जनवरी 2024 से सभी कार और मॉडल्स के दाम बढ़ जाएंगे. अगले साल यानी कि जनवरी 2024 से मारुति की सभी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. इसका मतलब ये हुआ कि ग्राहकों के पास मारुति की गाड़ियों को सस्ते में खरीदने का मौका 31 दिसंबर 2023 तक का है. इसके बाद कंपनी अपनी सभी कार और मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर देगी.
जनवरी 2024 से बढ़ेंगे दाम
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) पर फाइलिंग के दौरान जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि अगले साल यानी कि जनवरी महीने से मारुति की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. हालांकि कंपनी की ओर से ये नहीं बताया गया है कि कार के दाम में कितनी बढ़ोतरी होगी. कंपनी का कहना है कि अलग-अलग मॉडल के हिसाब से दाम में बढ़ोतरी की जाएगी.
दाम बढ़ाने के पीछे ये हैं कारण
कंपनी ने अपने मॉडल और दाम बढ़ाने के पीछे कई सारे कारण बताए हैं. कंपनी ने बताया है कि महंगाई की वजह से आए प्रेशर और कमोडिटी के भाव में तेजी की वजह से कंपनी की ओर से दाम बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने आगे कहा कि हम लागत को कम करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. लेकिन महंगाई की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
लग्जरी कार मेकर Audi ने बढ़ाए दाम
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
कंपनी ने 1 जनवरी 2024 से अपनी सभी कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि नए साल से ऑडी की सभी कार के प्राइस में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. ये नई कीमत 2 जनवरी 2024 से ही लागू हो जाएगी. ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी.
जनवरी 2023 में भी बढ़ाए थे दाम
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भी अपनी कीमतों का भाव बढ़ा दिया था. कंपनी ने अपने मॉडल रेंज की कीमतों में 1.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी. कीमतों में वृद्धि को लेकर Audi ने कहा कि इनपुट और ऑपरेशनल लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि कर रही है. बता दें कि इस दौरान टाटा मोटर्स और मारुति ने भी अपनी गाड़ियों को महंगा किया था.
03:34 PM IST