Alto, S-Presso से मिल रहा मारुति को तगड़ा झटका! प्रोडक्शन में आई 70% की गिरावट, इन कार की बढ़ रही मांग
Maruti Suzuki Production Decline in September:कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि सितंबर महीने में मारुति सुजुकी इंडिया के कुल प्रोडक्शन में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
Maruti का प्रोडक्शन घटा
Maruti का प्रोडक्शन घटा
Maruti Suzuki Production Decline in September: देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) ने उत्पादन क्षमता में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि सितंबर महीने में मारुति सुजुकी इंडिया के कुल प्रोडक्शन में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने सितंबर 2023 में 1,74,978 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया. जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 1,77,468 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि सितंबर महीने में Alto, S-Presso, Baleno समेत कई गाड़ियों के प्रोडक्शन में कमी आई है.
Alto और S-Presso का प्रोडक्शन घटा
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सितंबर महीने में कंपनी की एंट्री लेवल कार Alto और S-Presso के प्रोडक्शन में 70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने सितंबर महीने में 10,705 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया, जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 35,887 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था.
इसके अलावा, Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift और WagonR जैसे मॉडल्स के प्रोडक्शन में भी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने सितंबर 2023 में 90,849 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया लेकिन सितंबर 2022 में कंपनी ने 92,717 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था.
मिड साइज सेडान का कैसा रहा हाल?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि मिड साइज सेडान Ciaz के प्रोडक्शन में भी गिरावट रही. कंपनी ने सितंबर 2023 में 2304 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया, जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 2654 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था.
पैसेंजर कार प्रोडक्शन में 21% की गिरावट
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के कुल पैसेंजर कार प्रोडक्शन में 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. कंपनी ने सितंबर 2023 में 1,03,858 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया और सितंबर 2022 में 1,31,258 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था. इसके अलावा यूटिलिटी व्हीकल्स जैसे Brezza, Grand Vitara, Ertiga और Jimny के प्रोडक्शन में तेजी रही. कंपनी ने सितंबर में 56,579 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया, जबकि सितंबर 2022 में ये आंकड़ा 29,811 यूनिट्स का था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:01 AM IST