Maruti Jimny की 30000 से ज्यादा बुकिंग! इतना टोकन मनी देकर आप भी कर सकते हैं बुक, अगले महीने होगी लॉन्च
Maruti Jimny: Maruti ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार को पेश किया था और उसी के बाद से कार के लॉन्च को लेकर हर रोज नए-नए अपडेट्स आ रहे थे.
Maruti Jimny की 30000 से ज्यादा बुकिंग
Maruti Jimny की 30000 से ज्यादा बुकिंग
Maruti Jimny: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी SUV सेगमेंट में धूम मचाने ला रही है Jimny. Maruti Jimny अगले महीने तक लॉन्च हो सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि जून के पहले महीने में Maruti Jimny को लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक कार की कीमत से पर्दा नहीम उठाया गया है, लेकिन ये कार मोटे तौर पर Mahindra Thar को टक्कर देने वाली है. Maruti ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार को पेश किया था और उसी के बाद से कार के लॉन्च को लेकर हर रोज नए-नए अपडेट्स आ रहे थे. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्स और मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कंफर्म कर दिया है कि जून के पहले हफ्ते में Maruti Jimny को लॉन्च किया जाएगा.
अबतक 30000 से ज्यादा बुकिंग
शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि Maruti Jimny को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि लॉन्च से पहले ही कंपनी को इस कार की 30000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. इतना ही नहीं, अभी तक कार की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है और तीस हजार से ज्यादा लोगों ने इस कार के प्रति अपना प्यार दिखा दिया है.
ये भी पढ़ें: Tata Altroz की CNG मार्केट में धमाकेदार एंट्री, Baleno, Glanza, Grand i10 Nios के उड़ जाएंगे होश!
इतना टोकन मनी जमा कर कर सकते हैं बुक
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगर आप भी Maruti Jimny को बुक करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर असानी से कर सकते हैं. कंपनी ने पहले ही इस कार की बुकिंग विंडो को खोला हुआ है. इस कार की बुकिंग के लिए आपको मात्र 25000 रुपए का टोकन मनी देना होगा. हालांकि 500 रुपए की कैंसिलेशन फीस देने का भी ऑप्शन है.
Maruti Jimny का होगा अहम योगदान
इतना ही नहीं, मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को उम्मीद है कि उसकी नई पेशकश जिम्नी से न केवल कंपनी की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) सेगमेंट में उसकी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी. कंपनी का इरादा इस सेगमेंट में अग्रणी खिलाड़ी बनने का है. कंपनी अगले महीने देश में इस मॉडल को उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी का मानना है कि Brezza, Fronx और Grand Vitara के साथ Jimny SUV सेगमेंट में उसकी स्थिति को मजबूत करने में भूमिका निभाएगी.
ये भी पढ़ें: TATA Harrier ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 1 लाख कस्टमर्स की बनी पसंद; SUV सेगमेंट में क्यों है इतनी फेवरेट
कंपनी का चालू वित्त वर्ष में एसयूवी सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य है. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने बातचीत में कहा कि Maruti Jimny का कंपनी के समग्र ब्रांड मूल्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से Maruti Jimny देश में एसयूवी खंड में कंपनी की स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगी.
कंपनी ने किया इतना निवेश
मारुति ने 5-डोर वाली Maruti Jimny के विकास में लगभग 960 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी अगले महीने इस मॉडल को उतारने की तैयारी कर रही है. मारुति वैश्विक स्तर पर 199 देशों में Maruti Jimny की 32 लाख इकाइयां बेच चुकी है. वैश्विक स्तर पर Maruti Jimny के 3-डोर वाला वेरिएंट बिकता है, ये पहली है कि इसका 5-डोर वाला वेरिएंट पेश किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:46 PM IST