Mahindra XEV 9e का कंपनी ने किया क्रैश और बैटरी टॉर्चर टेस्ट, कार इन सेफ्टी फीचर्स से है लैस
26 नवंबर को कंपनी ने इन दोनों कार को लॉन्च किया था और अब भी इन कार का Buzz लगातार बनाया हुआ है. कारण ये है कि कंपनी ने इनमें से एक ईवी कार का क्रैश टेस्ट किया है.
Mahindra XEV 9e Car Crash Test: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने हाल ही में बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है. कंपनी ने BE 6e और XEV 9e को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. 26 नवंबर को कंपनी ने इन दोनों कार को लॉन्च किया था और अब भी इन कार का Buzz लगातार बनाया हुआ है. कारण ये है कि कंपनी ने इनमें से एक ईवी कार का क्रैश टेस्ट किया है. कंपनी ने सेफ्टी बेंचमार्क सेट किया है और भारत की पहली ईवी कार का लाइव क्रैश टेस्ट किया है. ऐसा करने वाली महिंद्रा पहली OEM बन गई है, जिसमे टेस्ट किया है. कंपनी ने इस कार का लाइव क्रैश टेस्ट (Car Crash Test) किया है.
XEV 9e का कार क्रैश टेस्ट
कंपनी ने XEV 9e का लाइव क्रैश टेस्ट किया. इस कार को एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. 64 किमी/घंटा पर फ्रंटल 40 प्रतिशत ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर क्रैश टेस्ट किया गया है. डिज़ाइन के अनुसार एयरबैग तैनात किए गए और बैठने वाले का पिंजरा बरकरार रहा, जो वाहन के मजबूत सुरक्षा प्रदर्शन और संरचनात्मक अखंडता की पुष्टि करता है.
कार की बैटरी को लेकर हुए ये टेस्ट
Nail Penetration Test
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक जीवित बैटरी सेल को कील प्रवेश परीक्षण के अधीन किया गया, जिससे साबित हुआ कि यह विनाशकारी परिणामों के बिना शारीरिक क्षति का सामना कर सकता है.
Fire Resistance Test
नेल पेनेट्रेशन टेस्ट के अलावा कंपनी ने फायर रेसिस्टेंस टेस्ट भी किया. इसमें महिंद्रा ने फुली चार्ज्ड बैटरी में आग लगा दी, जिससे पुष्टि हुई कि यह संरचनात्मक अखंडता बनाए रखती है और अत्यधिक तापमान के तहत आग या विस्फोट का कारण नहीं बनती है.
Crush Test
कंपनी ने एक ड्रामैटिक डेमोन्ट्रेशन दिखाया कि एक लाइव बैटरी पैक के साथ एक 22 टन का ट्रक ड्राइव किया जा रहा है. गंभीर दुरुपयोग के बावजूद, बैटरी ने अपनी संरचनात्मक अखंडता, विद्युत कार्य और चार्जिंग क्षमता बरकरार रखी.
इन कठोर परीक्षणों के साथ महिंद्रा ऑटोमोटिव उद्योग में असीमित सुरक्षा और नए मानक स्थापित कर रहा है. XEV 9e और BE 6e न केवल महिंद्रा की सुरक्षित और टिकाऊ गतिशीलता के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देते हैं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा मानकों से बेहतर इंजीनियरिंग वाहनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करते हैं.
Mahindra XEV 9e की बैटरी और रेंज
इस कार को दो बैटरी ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है. इसमें 59 kWh और 79 kWh का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी का दावा है कि ये कार फुल चार्ज पर 650 किलोमीटर की रेंज देती है. 175 kw के फास्ट चार्जर से ये इलेक्ट्रिक कार 20 मिनट में ही 20-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 7 एयरबैग्स मिलते हैं. साथ में 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये कार तीन वेरिएंट में आती है और बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपए है.
11:40 AM IST