Mahindra BE 6e और XEV 9e का ग्लोबल लॉन्च आज; नए प्लेटफॉर्म के साथ मिलेंगे ये सारे फीचर्स
Mahindra BE 6e और XEV 9e: ये कार पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. कंपनी ने इन दोनों कार को इलेक्ट्रिक ऑरिजिन एसयूवी का नाम दिया है. ये दोनों कार बोल्ड डिजाइन के साथ आएंगी, जो इनोवेशन, एस्ठैटिक और इमोशनल कनेक्शन के साथ आएंगी.
देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग महिंद्रा एंड महिंद्रा आज ग्लोबल स्तर पर बड़े लॉन्च करने वाली है. Mahindra अपनी 2 नई एसयूवी लेकर आ रही है, ये दोनों एसयूवी इलेक्ट्रिक सेगमेंट से होंगी. कंपनी काफी दिनों से इन दोनों कार के स्कैच और फीचर्स की झलक दिखा रही है. कुछ दिन पहले कंपनी ने इन दोनों कार के प्लेटफॉर्म की जानकारी दी थी और इसके अलावा इन दोनों कार के स्कैच के बारे में भी डीटेल साझा की थी. ये कार पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. कंपनी ने इन दोनों कार को इलेक्ट्रिक ऑरिजिन एसयूवी का नाम दिया है. ये दोनों कार बोल्ड डिजाइन के साथ आएंगी, जो इनोवेशन, एस्ठैटिक और इमोशनल कनेक्शन के साथ आएंगी.
नए इलेक्ट्रिक ऑरिजिन आर्किटेक्चर पर बेस्ड
कंपनी ने जानकारी दी थी कि ये कार INLGO electric origin architecture पर बेस्ड होंगी, जो इंडस्ट्री के सबसे हल्के फ्लैट फ्लोर स्केटबोर्ड स्ट्रक्चर को फीचर करती है. कंपनी की ओर से दिखाए गए फोटो में इन दोनों कार के केबिन काफी स्पेसिशियस और प्रीमियम फील दे रहे हैं.
The next Indian Icons are almost here to beat everyone on the globe.
— Mahindra Electric Origin SUVs (@mahindraesuvs) November 24, 2024
Witness the Global Premiere of Mahindra’s Electric Origin SUVs – BE 6e and XEV 9e – at Unlimit India on 26th November at 6 PM IST.
Watch the Premiere: https://t.co/Z9F4XNjQkG… pic.twitter.com/fJjPlCHmu3
BE 6e और XEV 9e का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो ये दोनों एसयूवी बोल्ड डिजाइन के साथ आएंगी. ये कार इनोवेशन, एस्थैटिक्स और ऑटोमोटिव डिजाइन में इमोशनल कनेक्शन के नए युग के साथ आएगी. 26 नवंबर को इस कार का ग्लोबल डेब्यू होगा और BE 6e और XEV 9e बाजार में इलेक्ट्रिक कार का नया युग लेकर आएंगे.
TRENDING NOW
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
PAN 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी: क्या 'बेकार' हो गया आपका मौजूदा पैन कार्ड? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब
महिंद्रा में, हार्टकोर डिज़ाइन एक दर्शन से कहीं अधिक है. यह एसयूवी तैयार करने के बारे में है जो एक संबंध बनाता है, जो हमारे ग्राहकों के साथ गहराई से जुड़ता है. अपने शानदार एक्सटीरियर से लेकर सोच-समझकर तैयार किए गए इंटीरियर तक, ये एसयूवी कार्यक्षमता और सौंदर्यशास्त्र में नए मानक स्थापित करते हुए एक स्थायी संबंध बनाते हैं.
साल की तीसरा लॉन्च
बता दें कि ये इस साल का कंपनी का तीसरा बड़ा लॉन्च है. इससे पहले कंपनी इसी साल दो और कार को लॉन्च कर चुकी है. इसमें Mahindra 3XO और Mahindra Thar Roxx को लॉन्च कर चुकी है. अब कंपनी 26 नवंबर यानी कि आज दो और नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है.
09:53 AM IST