Mahindra Thar Electric: 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक थार से पर्दा उठाएगी महिंद्रा, जानिए क्या होगा खास
Mahindra Thar Electric: थार का कॉन्सेप्ट EV 4X4 सेट-अप होगा. कॉन्सेप्ट ईवी में क्रैब स्टीयर या क्रैब वॉक क्षमता के साथ क्वाड-मोटर सेट-अप होने की उम्मीद है.
Mahindra Thar Electric: ऑटो मेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) 15 अगस्त को महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक (Mahindra Thar Electric) से पर्दा उठाएगी. थार का कॉन्सेप्ट EV 4X4 सेट-अप होगा. कॉन्सेप्ट ईवी में क्रैब स्टीयर या क्रैब वॉक क्षमता के साथ क्वाड-मोटर सेट-अप होने की उम्मीद है. एसयूवी बहुत कम जगह में भी घूम सकती है. साथ ही ये 360 डिग्री घूम सकती है.
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक की कीमत और लॉन्च डेट की डीटेल अभी नहीं जारी की गई है. कंपनी इलेक्ट्रिक थार के लिए नई ईवी प्लेटफॉर्म केविकसित करेगी. आपको बता दें कि महिंद्रा ने इन साल की शुरुआत में Mahindra Thar की नई रेंज पेश की थी. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है
ये भी पढ़ें- IRCTC ने लोगों के लिए जारी किया अलर्ट, ये गलती पड़ेगी भारी पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा
पेट्रोल-डीजल वर्जन में आती है Mahindra Thar
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Mahindra Thar 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन्स में आती है. ये कार पेट्रोल और 2 डीजल इंजन ऑप्शन मिलती है. कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन 152 पीएस की मैक्सिमम पावर और 300-320 का टॉर्क जनरेट करता है.
वहीं डीजल वेरिएंट की बात करें तो 1.5 लीटर डीजल इंजन 112 पीएस की मैक्सिमम पावर और 300 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन वेरिएंट भी है, 132 पीएस की पावर और 300 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.
Mahindra का Q1 मुनाफा 56% बढ़ा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिय 56.04 फीसदी बढ़कर 3,683.87 करोड़ रुपये रहा. व्हीकल सेगमेंट के मजबूत प्रदर्शन की वजह से कंपनी का पहली तिमाही का नतीजा शानदार रहा.
जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.57 फीसदी बढ़कर 33,406.44 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 28,412.38 करोड़ रुपये थी.
11:29 AM IST