BSA की भारत में एंट्री, 652 CC गोल्ड स्टार 650 मॉडल लॉन्च, जानिए कीमत
Mahindra BSA Bike Launch: महिंद्रा ग्रुप ने BSA 652cc गोल्ड स्टार 650 मॉडल लॉन्च की है. इसकी कीमत 2.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत दिल्ली) है.
Mahindra BSA Bike Launch: महिंद्रा ग्रुप के मोटरसाइकिल ब्रांड BSA ने भारत में एंट्री ली है. चेयरमैन आनंद महिंद्रा और कंपनी के मैनेजमेंट ने 652cc गोल्ड स्टार 650 मॉडल लॉन्च की है. इसकी कीमत 2.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत दिल्ली) है. BSA गोल्ड स्टार 650 की बिक्री फिलहाल यूरोप, तुर्की, न्यूजीलैंड और फिलिपींस में होती है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी Thar Roxx SUV भी लॉन्च की है.
Mahindra BSA Bike Launch: 2016 में क्लासिक लीजेंड्स ने किया था BSA का अधिग्रहण
आपको बता दें कि दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनियों में से एक, बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी (BSA), को महिंद्रा समूह की प्रीमियम मोटरसाइकिल शाखा क्लासिक लीजेंड्स ने 2016 में अधिग्रहित किया था. क्लासिक लीजेंड्स भारत में जावा, यजदी मोटरसाइकिल की विक्रेता है. BSA 650 ने साल 2021 में ब्रिटेन में कमबैक किया था. कंपनी ने कहा कि BSA ब्रांड जल्द ही अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के मार्केट में एंट्री लेने वाला है.
Mahindra BSA Bike Launch: ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ किया था समझौता
बाइक के लॉन्च के दौरान आनंद महिंद्रा ने कहा, 'BSA को भारत में लाना दुनिया के मोटरसाइकिल के एक हिस्से को भारत के साथ साझा करने के बारे में है. BSA में अदम्य साहस है. ये ब्रांड एक युद्ध की आग में बनाया गया था.' गौरतलब है कि
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में BSA मार्क्स का इस्तेमाल करने के लिए ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर का समझौता किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स, मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है और साइकिल, कलपुर्जे, चार पहिया और दोपहिया वाहनों के लिए ट्रांसमिशन और इंजन के पुर्जे, ऑटोमोटिव और औद्योगिक चेन, सटीक स्टील ट्यूब और फिटनेस उपकरण बनाती है. CLPL-TIIL JV का ध्यान भारत में मोटरसाइकिलों के लिए BSA मार्क्स के इस्तेमाल और क्लासिक लीजेंड्स द्वारा निर्मित और बेचे जाने वाले संबंधित पुर्जों और सहायक उपकरणों पर होगा.
04:45 PM IST