Mahindra Thar Roxx ने बनाया इतिहास; कंपनी की इन तीन कार को मिली 5 स्टार रेटिंग
Thar Roxx और Mahindra XUV3XO को हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब इन कार को सेफ्टी के लिहाज सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. बता दें कि Bharat NCAP एक कार असेसमेंट प्रोग्राम है, जो कार क्रैश टेस्ट के जरिए कार को सेफ्टी रेटिंग देता है.
एसयूवी बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि उसकी कार की बिल्ड क्वालिटी काफी शानदार होती हैं. कंपनी की Thar ROXX, XUV 3XO और XUV400 को सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिली हैं. Bharat NCAP कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत कंपनी की इन तीनों कार को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इन तीनों में से कार में से 2 कार अभी हाल ही में लॉन्च हुई थीं. Thar Roxx और Mahindra XUV3XO को हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब इन कार को सेफ्टी के लिहाज सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. बता दें कि Bharat NCAP एक कार असेसमेंट प्रोग्राम है, जो कार क्रैश टेस्ट के जरिए कार को सेफ्टी रेटिंग देता है.
Mahindra Thar Roxx ने बनाया इतिहास
थार रॉक्स (Thar Roxx) ने इतिहास बनाया है क्योंकि ये कार पहली कार है जो बॉडी ऑन फ्रेम एसयूवी है और सेफ्टी पर इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. Bharat NCAP टेस्टिंग में किसी ICE व्हीकल के लिए अबतक सबसे ज्यादा स्कोर मिला है. इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 31.09/32 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 45/49 रेटिंग्स मिली है.
Safety ratings of Mahindra – Thar Roxx
— Bharat NCAP (@bncapofficial) November 14, 2024
The Thar Roxx has achieved 5-Star Safety Ratings in both Adult Occupant Protection (AOP) and Child Occupant Protection (COP) in the latest Bharat NCAP crash tests.#bharatncap #safetyfirst #safetybeyondregulations #drivesafe #bncap pic.twitter.com/gMmUvzsE4u
इसके अलावा C-SUV सेंसेशन, XUV 3XO को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 29.36/32 प्वाइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 43/49 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा XUV400 EV को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 30.377/32 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 43/49 रेटिंग्स मिली है. ये पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि महिंद्रा की XUV700 और Scorpio-N को भी पहले से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है.
Thar ROXX में क्या खास ?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ये कार महिंद्रा की रग्ड बॉडी ऑन फ्रेम एसयूवी है. कार में 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सीट बेल्ट रिमांइडर जैसी फीचर्स मिलते हैं. साथ में लेवल 2 ADAS फीचर मिलता है. इसके अलावा ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट्स और 360 डिग्री कैमरा समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
Safety ratings of Mahindra – XUV 3XO.
— Bharat NCAP (@bncapofficial) November 14, 2024
The XUV 3XO has scored 5-Star Safety in both Adult Occupant Protection (AOP) and Child Occupant Protection (COP) in the latest Bharat NCAP crash tests.#bharatncap #safetyfirst #safetybeyondregulations #morestarssafercars #drivesafe #bncap pic.twitter.com/SaEnUJyJUH
Mahindra XUV3XO के सेफ्टी फीचर्स
इस कार में 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट सीटबेल्ट, ISOFIX, 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट्स और 360 डिग्री कैमरा समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं. ये कार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आती है.
Safety ratings of Mahindra – XUV 400EV
— Bharat NCAP (@bncapofficial) November 14, 2024
The XUV 400EV has achieved 5-Star Safety Ratings in both Adult Occupant Protection (AOP) and Child Occupant Protection (COP) in the latest Bharat NCAP crash tests#safetyfirst #safetybeyondregulations #morestarssafercars #drivesafe #bncap pic.twitter.com/EqdZLYAT8u
Mahindra XUV400 EV
महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार, जो जरूरी सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. इसमें 6 एयरबैग्स, बच्चों के लिए ISOFIX, ऑल अराउंड डिस्क ब्रेक शामिल है. इसके अलावा रिवर्स कैमरा समेत कई सारे फीचर्स को मिश्रण मिलता है.
01:14 PM IST