Mahindra ने लॉन्च की नई Bolero Neo; एक साथ बैठ सकते हैं 9 लोग, जानें कीमत और फीचर्स
Mahindra Bolero New+ Launched in India: कंपनी ने Bolero Neo+ का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस कार में 9 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. कंपनी ने सीटिंग कैपिसिटी बढ़िया दी है. इसके अलावा ये कार 2 नए वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई है.
Mahindra Bolero New+ Launched in India: देश की दिग्गज एसयूवी मैन्युफैक्चर्र महिंद्रा एड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने मार्केट में आज नई कार लॉन्च कर दी है. कंपनी ने Bolero Neo+ का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस कार में 9 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. कंपनी ने सीटिंग कैपिसिटी बढ़िया दी है. इसके अलावा ये कार 2 नए वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई है. इसमें P4 और P10 शामिल है. P4 वेरिएंट एंट्री लेवल है और पी10 प्रीमियम कैटेगरी के लिए है. कंपनी का कहना है कि ये नई कार बड़ी फैमिली के लिए एक दम परफेक्ट है और कार का डिजाइन और लुक हल्का सा बदला गया है.
Mahindra Bolero New+ में पावरट्रेन
नई बोलेरो नियो में 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये कार बॉडी ऑन फ्रेम कंस्ट्रक्शन पर बिल्ड है और बेहतरीन परफॉर्मेंस और माइलेज देती है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में EBD के साथ ABS मिलता है. डुअल एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट्स, इंजन मोबिलाइजर, ऑटोमैटिक डोर लॉक्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
Mahindra Bolero New+ का डिजाइन
कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं. कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में X शेप्ड बंपर दिया है. क्रोम इंसर्ट्स के साथ फ्रंट ग्रिल, X Shaped स्पेयर व्हील कवर जैसे बदलाव किए हैं. इसके अलावा कार में स्टाइलिश हेडलैम्प्स, फॉग लैम्पस दिए गए हैं. कार में 16 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंटीरियर की बात करें तो कार में लगभग 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB और Aux कनेक्टिविटी मिलती है. इसके अलावा इंटीरियर में फ्रंट और रियर पावर विंडो, आर्मरेस्ट, बूट स्पेस मिलता है.
Mahindra Bolero New+ की कीमत
कंपनी ने इस कार को 2 वेरिएंट के साथ पेश किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 11.39 लाख (एक्स-शोरूम) है, ये कीमत P4 वेरिएंट की है और P10 वेरिएंट की एक्स-शोरूम की कीमत 12.49 लाख रुपए है. कंपनी ने Bolero Neo प्रोडक्ट लाइन की सफलता के बाद ये नया वेरिएंट लॉन्च किया है.
03:50 PM IST