Mahindra Thar Roxx का इंतजार खत्म! इस दिन कंपनी देगी बड़ा सरप्राइज, जानें क्या होगा खास
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले महीने यानी अगस्त में महिंद्रा 5-डोर थार Roxx की लॉन्चिंग है. 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस कार की लॉन्चिंग होनी है.
एडवेंचर और ऑफरोडिंग लवर्स के लिए अगला महीना काफी दमदार होगा. अगले महीने यानी अगस्त में लॉन्च होने वाली है महिंद्रा थार 5-डोर Roxx. कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले महीने यानी अगस्त में महिंद्रा 5-डोर थार Roxx की लॉन्चिंग है. 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस कार की लॉन्चिंग होनी है. कंपनी ने यूट्यूब वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है और बताया है कि 15 अगस्त को इस कार की लॉन्चिंग होनी है. कंपनी की ओर से अभी इस कार के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए गए हैं लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी दी गई है.
Mahindra Thar Roxx का कैसा होगा डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो इस कार का डिजाइन पुरानी थार की तरह ही होगा लेकिन ये मौजूदा थार से थोड़ी बड़ी होगी. जाहिर सी बात है क्योंकि ये 5 डोर वाली थार होगी, तो उसकी लंबाई, ऊंचाई मौजूदा थार से ज्यादा ही होगी. इसके अलावा डिजाइन की बात करें तो सर्कुलर मोशन में LED हेडलाइट्स होगी और साथ में LED DRLs मिलेंगे.
Four wheels never carried so much anticipation before. 'THE' SUV arrives on Independence Day. Stay tuned
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) July 29, 2024
Know more: https://t.co/0t63tj3wYv#ComingSoon #THESUV #TharROXX #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/P3FkukGMiS
इसके अलावा एलईडी फॉग लाइट्स और एलईडी टेललैम्प्स मिलेंगे. वहीं कार में नया ग्रिल डिजाइन मिल सकता है और रिजाइन किए हुए एलॉय व्हील्स मिलेंगे. इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा का सेटअप मिलेगा. वहीं रियर डोर हैंडल डोर फ्रेम पर ही लगा होगा.
इंटीरियर में क्या मिल सकता है?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कंपनी की ओर से कार के इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है लेकिन इस कार में 10.25 इंच में टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिल सकता है. कार में पहली बार पैनारॉमिक सनरूफ मिल सकती है. कार में ADAS भी मिल सकता है.
किन कार के साथ होगा मुकाबला?
मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का सीधा मुकाबला दो खास कार से होगा. इसमें Maruti Jimny और Force Gurkha से होगा. बता दें कि अभी हाल ही में फोर्स ने भी अपनी नई गुरखा को लॉन्च किया था, जिससे भिड़ने के लिए महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च हो रही है. कार में तीन पावरट्रेन मिल सकती हैं.
11:47 AM IST