Mahindra Scorpio-N Z8 रेंज में कंपनी ने जोड़े ढेर सारे फीचर्स; ड्राइविंग एक्सपीरियंस होगा बढ़िया
Mahindra Scorpio-N Z8 Range New Features: कंपनी ने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए इन वेरिएंट्स में नए फीचर्स को जोड़ा है. इस रेंज में कंपनी तीन वेरिएंट्स बेचती है, जिसमें Z8 S, Z8 और Z8 L शामिल है.
Mahindra Scorpio-N Z8 Range New Features: देश की लीडिंग एसयूवी मैन्युफैक्चर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने Scorpio-N Z8 रेंज में नए फीचर्स क पेश किया है. कंपनी ने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए इन वेरिएंट्स में नए फीचर्स को जोड़ा है. इस रेंज में कंपनी तीन वेरिएंट्स बेचती है, जिसमें Z8 S, Z8 और Z8 L शामिल है. कंपनी का कहना है कि बेहतर कंफर्ट, सेफ्टी और कस्टमर्स के आराम के लिए इन खास फीचर्स को जोड़ा गया है. इसके अलावा जेड8 प्रीमियम रेंज में कंपनी ने मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन को भी पेश कर दिया है. इस रेंज की शुरुआती एक्-शोरूम कीमत 17.09 लाख रुपए है.
तीनों वेरिएंट्स में कंपनी ने जोड़े ये फीचर्स
Mahindra Scorpio-N Z8 S वेरिएंट
वायरलैस चार्जर
हाई ग्लॉस सेंटर कंसोल
Mahindra Scorpio-N Z8 वेरिएंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वायरलैस चार्जर
हाई ग्लॉस सेंटर कंसोल
Mahindra Scorpio-N Z8 L वेरिएंट
वेंटिलेटेड सीट्स
ऑटो डिमिंग IRVM
वायरलैस चार्जर (एक्टिव कंट्रोल कूलिंग के साथ)
हाई ग्लॉस सेंटर कंसोल
कैसी कार है Mahindra Scorpio N?
ये कार कंपनी के लिए किसी गेम चेंजर से कम नहीं है. कार में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. साथ में सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है. ये कार कंपनी के थर्ड जनरेशन बॉडी ऑन फ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. कार में जो पेट्रोल इंजन मिलता है, वो 200 पीएस की मैक्सिमम पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इसके अलावा डीजल वेरिएंट 175 पीएस की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये दोनों ही वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा 4*4 का भी सिस्टम मिलता है.
Scorpio-N का डिजाइन
कार के इंटीरियर में कॉफी ब्लैक लैदरैट सीट्स मिलती है. बेस्ट इन क्लास कमांड सीटिंग पोजीशन, सेंटर कंसोल, मेटल फिनिश्ड डुअल रेल्स, एडवांस इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और काफी कुछ मिलता है. टेक्नोलॉजी की बात करें तो कार में 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. बिल्ड इन एलेक्सा और 3डी साउंड सिस्टम और 20.32 सेंटीमीटर का इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन मिलता है.
03:45 PM IST