Lotus Cars की भारत में एंट्री! ₹2.55 करोड़ की शुरुआती कीमत के साथ उतारी पहली कार, जानें क्या है इसमें इतना खास
Lotus Cars Entry in India Launch Lotus Eletre R: इस कार को कंपनी ने 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है और इस कार की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 3 करोड़ रुपए तक जाती है. इसके अलावा कंपनी एक और कार की एंट्री लेकर आने वाली है.
Lotus Cars Entry in India Launch Lotus Eletre R: लग्जरी और फुली इलेक्ट्रिक SUV कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी Lotus Cars ने आखिरकार भारत में एंट्री ले ली है. दिवाली से पहले त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए कंपनी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Lotus Eletre R को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार को कंपनी ने 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है और इस कार की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 3 करोड़ रुपए तक जाती है. इसके अलावा कंपनी एक और कार की एंट्री लेकर आने वाली है. ये कार होगी Lotus Emira और कंपनी साल 2024 में इस कार को लॉन्च कर सकती है.
Lotus Eletre R भारत में लॉन्च
पहली कार के साथ कंपनी ने भारत में एंट्री कर ली है. कंपनी ने इस कार को 3 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने Lotus Eletre, Lotus Eletre S और Lotus Eletre R को लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपए है. इसके अलावा Lotus Eletre S की कीमत 2.75 करोड़ रुपए है और Lotus Eletre R की कीमत 2.99 करोड़ रुपए है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में Lotus Cars की कार के लिए Exclusive Motors को अधिकृत डीलर के तौर पर चुना गया है. ये कार डुअल मोटर प्योर इलेक्ट्रिक SUV है. इस कार में आपको 2 मोटर मिलेगी, जिससे कार की रेंज भी बढ़ जाएगी.
Lotus Eletre कार के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स
कार में मिलता है 1532 L का बूट स्पेस
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार में 611 लीटर (4 सीट्स), 688 लीटर (5 सीट्स) और 1532 लीटर (रियर सीट फोल्ड करने के बाद) का बूट स्पेस मिलता है. इसके अलावा कार में फ्रंट में सामान रखने की कैपिसिटी 46 लीटर है.
Lotus Eletre में मिलेंगे ये फीचर्स
इस कार में 5 ड्राइव मोड्स, एक्टिव एयर सस्पेंशन, टॉर्क वेकटरिंग, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, एक्टिव फ्रंट ग्रिल और 22 इंच के 10 स्पॉक व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग, 12 तरीकों से सीट को एडजस्ट, 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
कार में 15.1 इंच की फुल HD OLED सेंटर स्क्रीन मिलती है. साथ में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड का भी सपोर्ट है. सभी वेरिएंट्स में 5 सीट्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलता है. इस कार को 6 कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में लेवल-2 ADAS फीचर दिया है.
02:05 PM IST