सर्दियों में भाप जमने की वजह से कार की खिड़की से नहीं दिख रहा आर-पार, ये टिप्स बनेंगी मददगार
Car Care Tips: सर्दियों के मौसम में कार चलाना अपने आप में मुश्किल भरा काम हो जाता है. सर्दियों के मौसम में कोहरे और विंडशील्ड पर जमने वाली भाप (Fog) की वजह से कई बार कार चलाना मुश्किल हो जाता है और इसी वजह से कई बार एक्सीडेंट के मामले भी बढ़ जाते हैं.
Car Care Tips: सर्दियों का मौसम आ चुका है और कार चलाने वालों के लिए एक बड़ी परेशानी भी आ गई है. कार चलाने वालों को अब विंडशील्ड पर भाप जमने की समस्या का सामना करना पड़ेगा. सर्दियों के मौसम में कार चलाना अपने आप में मुश्किल भरा काम हो जाता है. सर्दियों के मौसम में कोहरे और विंडशील्ड पर जमने वाली भाप (Fog) की वजह से कई बार कार चलाना मुश्किल हो जाता है और इसी वजह से कई बार एक्सीडेंट के मामले भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में सर्दियों के मौसम में कार चलाने के लिए कुछ टिप्स को अपनाना जरूरी है. अगर आपको भी फॉग की वजह से कार चलाने में परेशानी होती है तो यहां हम ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जो कार में डिफॉग (Defog) कर ड्राइविंग को आसान कर सकते हैं.
कुछ समय के लिए AC ऑन कर दें
सर्दियों के मौसम में कार चलाने की दिक्कत सभी ड्राइवर्स को आती है. क्योंकि बाहर का तापमान ठंडा हो रहा होता जिसकी वजह से कार के विंडशील्ड पर कई बार भाप जम जाती है और बाहर दिखना बंद हो जाता है. इसके लिए कुछ समय के लिए कार के एसी को ऑन कर सकते हैं. इससे कार के अंदर का तापमान कम और केबिन की नमी खत्म हो जाएगी.
डिफॉगर का करें इस्तेमाल
केबिन की नमी कम होने के बाद विंडशील्ड पर हवा फेंकने के लिए एक बटन दिया जाता है. ऐसे में बाहर और अंदर के तापमान को मिलाने के लिए इस बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बटन से सीधी हवा कार के विंडस्क्रीन पर पड़ने लगती है और कुछ ही देर में विंडशील्ड पर जमी हुई भाप दूर होना शुरू हो जाती है.
विंडशील्ड की सफाई करते रहें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
विंडशील्ड पर भाप जमने और उसे हटाने के लिए विंडशील्ड को लगातार साफ करते रहना चाहिए. इसके लिए ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा पानी क वाइपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे विंडशील्ड आसानी से साफ हो जाती है.
हीटर ऑन कर हटा सकते हैं डिफॉग
एसी के अलावा कार में हीटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर एसी नहीं चलाना है तो हीटर ऑन करके भी डिफॉग कर सकते हैं. कार के केबिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर कुछ देर तक बनाए रखें. अगर आपकी कार में क्लाइमेट कंट्रोल है तो ये फीचर काफी काम आने वाला है.
04:53 PM IST