दिवाली पर पटाखों से खराब ना हो जाए आपकी कार; बचाने के लिए फॉलो कर लें ये टिप्स
अगर आपके पास भी कार, बाइक या स्कूटर है तो दिवाली के दौरान कार का ध्यान रखना काफी जरूरी है. पटाखों के दौरान कार या दूसरे किसी व्हीकल को नुकसान होने की संभावनाएं रहती हैं.
दिवाली का त्योहार आने ही वाला है. दिवाली के दौरान पूजा तो होती है लेकिन बच्चों के बीच पटाखे फोड़ने का क्रेज रहता है. ऐसे में जिनके पास कार या व्हीकल है, उन्हें दिवाली के दौरान खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. अगर आपके पास भी कार, बाइक या स्कूटर है तो दिवाली के दौरान कार का ध्यान रखना काफी जरूरी है. पटाखों के दौरान कार या दूसरे किसी व्हीकल को नुकसान होने की संभावनाएं रहती हैं. यहां हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहें हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप पटाखों के बीच अपने प्रीमियम और खास व्हीकल को बचा सकते हो.
पटाखों के बीच बंद रखें कार की खिड़की
अगर आप कार को ड्राइव कर रहे हैं और आसपास पटाखे फोड़े जा रहे हैं तो कार की खिड़की बंद करके ही ड्राइविंग करें. मामूली सी चिंगारी आपकी कार को बड़ा नुकसान करा सकती है. इसके अलावा कार की डिक्की को भी सावधानीपूर्वक बंद करें.
कार की पार्किंग सुरक्षित करें
गाड़ी पार्क करने के लिए अगर आपके पास पूरी तरह से कवर्ड गैराज नहीं है तो कहीं सुरक्षित जगह पर अपनी कार को पार्क कर सकते हैं. गाड़ी को आतिशबाजी से बचाना इसलिए जरूरी है क्योंकि पटाखों की वजह से कार या बाइक को बहुत खतरा हो सकता है.
कार को कवर से ना ढकें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर गाड़ी को गैराज में पार्क नहीं किया है और इस पर कवर ढकने की सोच रहे हैं तो ये भी एक बड़ी गलती हो सकती है. ये कवर धूल या गंदगी से बचाने के लिए होते हैं लेकिन आग या चिंगारी से नहीं. अगर कोई पटाखा या चिंगारी आपकी कार के कवर को जला सकती है, जिससे कार के पेंट के खराब होने की संभावना है.
पटाखों जलाने से बचें
अगर आप कहीं जा रहे हैं और वहां आतिशबाज़ी हो रही है तो कार को संभल कर चलाएं. इस दौरान कार में म्यूजिक की वॉल्यूम कम रखें ताकि पटाखों की आवाज़ साफ तरीके से आए. इससे आप पटाखों का सही अंदाजा लगा सकते हैं.
05:09 PM IST