स्पोर्ट्स बाइक का शौक रखने वालों को KTM ने दिया नया गिफ्ट, अनवील कर दी 1390 Super Duke R
KTM 1390 Super Duke R Unveiled: कंपनी ने हाल ही में KTM 1390 Super Duke R और KTM 1390 Super Duke R Evo को अनवील किया है. ये दोनों बाइक KTM 1290 Super Duke R का सक्सेसर है.
KTM 1390 Super Duke R Unveiled: ऑस्ट्रिया की बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी KTM ने दो नई बाइक को ग्लोबली अनवील कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में KTM 1390 Super Duke R और KTM 1390 Super Duke R Evo को अनवील किया है. ये दोनों बाइक KTM 1290 Super Duke R का सक्सेसर है. कंपनी ने इस नई बाइक को ज्यादा बड़ा और ज्यादा बोल्ड डिजाइन के साथ पेश किया है. नई बाइक में 1390 सीसी का इंजन दिया है, जो पहले वाली बाइक से ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इन दोनों बाइक को लॉन्च नहीं किया है और कीमत की जानकारी नहीं दी है.
KTM 1390 Super Duke R में इंजन
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बाइक में 1350 सीसी का LC8 इंजन मिलता है, जो 190 bhp की मैक्सिमम पावर और 145 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपिसिटी में बदलाव किया है. नई बाइक में 17.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलता है.
There can only be one BEAST.
— KTM UK Official (@KTM_UK) November 28, 2023
Introducing the all-new 2024 KTM 1390 SUPER DUKE R and KTM 1390 SUPER DUKE R EVO!
Find out more - https://t.co/sWKVkjUsGx#KTM #ReadyToRace #THEBEAST #NoBullshit #KTM1390SuperDukeR #KTM1390SuperDukeREvo pic.twitter.com/sEDzIKmaJF
KTM 1390 Super Duke R में फीचर्स
नई बाइक में कंपनी ने परफॉर्मेंस और ट्रैक मोड्स को बदला है. फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने LED DRLs दी हैं, जो खुद से एडजस्ट हो जाती हैं. इसके अलावा इस नई बाइक में 5 राइडिंग मोड्स मिलते हैं. वहीं ट्रैक्शन कंट्रोल, 5 इंच TFT कंसोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
KTM 1390 Super Duke R EVO में 11.2 Ah की बैटरी कैपिसिटी दी गई है. इसके अलावा दोनों ही बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसके अलावा बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो वाटर और ऑयल हीट एक्सचेंजर के साथ आता है. इस बाइक का भार 200 kg है, जिसमें फ्यूल शामिल नहीं है.
12:00 PM IST