Bikes Launched in December 2021: दिसंबर में लॉन्च हुई शानदार EV, रेट्रो से लेकर हार्ले-डेविडसन बाइक्स- जानें सभी खूबियां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 06, 2021 12:33 PM IST
Bikes Launched in December 2021: अगर आप बाइक चलाने के दीवाने हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दिसंबर महीने में कई सारी बाइक्स लॉन्च हुई हैं. इंडिया बाइक वीक 2021 (India Bike Week 2021) के स्पेशल एडिशन के लिए 4 और 5 दिसंबर का दिन तय किया गया था, जिसमें कई शानदार बाइक्स पेश की गई. इस इवेंट में कई बेहतरीन टू-व्हीलर बाइक्स (Two-Wheeler Bikes) लॉन्च किए जाएंगे. आज हम आपको दिसंबर महीने में लॉन्च हुए टू-व्हीलर व्हीकल की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं. इस लिस्ट में सस्ती रेट्रो बाइक, इलेक्ट्रिक व्हीकल और शानदार हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson) से लेकर कई बाइक्स शामिल हैं. अगर आप बाइक खरीदने में इंट्रस्टेस्टेड हैं, तो यहां जरूर देखें.
1/5
Harley-Davidson Sportster S
इस लिस्ट में शामिल आखिरी बाइक Harley-Davidson Sportster S है. इस नई हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर एस (Harley-Davidson Sportster S) को 4 दिसंबर, 2021 को इंडिया बाइक वीक (India Bike Weak) में लॉन्च किया जाएगा. बता दें हीरो मोटोकॉर्प के साथ टाइ-अप करने के बाद कंपनी का ये दूसरा बड़ा लॉन्च होगा, पहला Pan America 1250 है. नया स्पोर्टस्टर एस 1250 CC V-Twin मोटर की तरफ से संचालित होगा, जो अधिकतम 121 HP पावर डेवलप करता है और 127 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और इसमें एक स्लिपर क्लच भी होगा.
2/5
KTM RC 390
इस साल अक्टूबर में नई RC 125 और RC 200 लॉन्च करने के बाद, KTM India इस महीने नई जनरेशन की RC 390 पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नई 2022 केटीएम RC 390 में कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं. ये 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है. ये मोटर 43 hp और 37 Nm का पीक टॉर्क (पहले से 1NM अधिक) विकसित करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
TRENDING NOW
3/5
Honda CB300R
Honda ने 4 दिसंबर को इंडिया बाइक वीक 2021 में देश में CB300R के BS6 कंप्लेंट वर्जन को लॉन्च कर दिया है. ये एक कैफे मोटरसाइकिल है. देश CB300R का BS6/Euro-5 वर्जन पाने वाला पहला देश होगा. इस बाइक के साथ कंपनी ने BS6 मानकों वाला 286 CC इंजन दिया है, जो PGM-Fi टेक्नीक के साथ आया है. होंडा ने इस बाइक के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.
4/5
Honda H’ness CB350 Anniversary Edition
इंडियन मार्केट में Honda ने हाल ही में यानी की 4 दिसंबर 2021 को इंडिया बाइक वीक में H’ness CB350 का एनिवर्सरी एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. इस मोटरसाइकिल की गुरुग्राम में एक्सशोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये है. होंडा ने इस बाइक के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. अगले हिस्से में 4-पॉट कैलिपर्स के साथ 296 मिमी डिस्क और पिछले पहिये में 220 मिमी डिस्क ब्रेक के अलावा यहां डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
5/5